जिला ब्यूरो नसीम खान “क्या” की रिपोर्ट :
गंडक मरीन ड्राइव स्थित एसएसबी कैम्प के सामने अनियंत्रित ओटो ड्राइवर ने आगे जा रहे बाइक सवार को पीछे से ठोकर मार दिया
न्यूज़ डेस्क, बगहा पुलिस जिला
नसीम खान “क्या”
– अमिट लेख
बगहा, (ए.एल.न्यूज़)। वाल्मीकिनगर गंडक मरीन ड्राइव स्थित एसएसबी कैम्प के सामने अनियंत्रित ओटो ड्राइवर ने आगे जा रहे बाइक सवार को पीछे से ठोकर मार दिया। जिससे बाइक सवार ऊपरी शिविर 3 नम्बर पहाड़ निवासी अरुण पटेल बुरी तरह से घायल हो गए। ठोकर लगने के बाद ओटो ड्राइवर डर और घबराहट में ओटो भगा ले जाने की कोशिश की इस हड़बड़ाहट में ओटो पलट गई जिससे ओटो ड्राइवर भी बुरी तरह से घायल हो गया।
घायल अरुण पटेल के चाचा लल्लू पटेल ने बताया कि भतीजे घायल अरुण के घुटने में गम्भीर चोट आई है जिसका इलाज स्थानीय सीएससी में चल रहा है। बताया जा रहा है कि ओटो ड्राइवर के सिर में चोट लगी है। जिसका इलाज सीएससी में चल रहा है। घटना बुधवार शाम 8 बजे के आसपास की बताई जा रही है।