AMIT LEKH

Post: राजधानी पटना में युवक की गोली मार कर हत्या

राजधानी पटना में युवक की गोली मार कर हत्या

विशेष ब्यूरो बिहार दिवाकर पाण्डेय की रिपोर्ट :

रेलवे लाईन के बगल से शव बरामद

मृतक युवक की पहचान मोहित कुमार 30 वर्ष के रूप में हुई है, जो की बख्तियारपुर के अंबेडकर नगर का निवासी बताया जा रहा है

न्यूज डेस्क, राजधानी पटना

दिवाकर पाण्डेय

– अमिट लेख
पटना, (ए.एल.न्यूज़)। राजधानी में अपराधियों ने एक युवक की गोली मारकर हत्या कर डाली। पुलिस ने युवक का शव बख्तियारपुर करनौती मार्ग के बगल में रेलवे ट्रैक से गुरुवार को बरामद कर लिया है। हत्या की सूचना मिलने के बाद पूरे इलाके में सनसनी का माहौल कायम हो गया।

पुलिस ने मृतक के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। मृतक युवक की पहचान मोहित कुमार 30 वर्ष के रूप में हुई है, जो की बख्तियारपुर के अंबेडकर नगर का निवासी बताया जा रहा है। घटना की पुष्टि बख्तियारपुर थाना प्रभारी देवानंद शर्मा ने की है। मामले की जानकारी देते हुए अंबेडकर नगर के लोगों ने बताया कि मोहित कुमार बुधवार शाम से ही लापता था। घर से निकलने के बाद जब वह रात भर घर नहीं लौटा तो परिजनों ने इसकी सूचना बख्तियारपुर थाना को दी। इस बीच गुरुवार को रेलवे ट्रैक के नजदीक ग्रामीणों ने एक युवक का शव देखा। शव मिलने की सूचना से पूरे इलाके में सनसनी का माहौल कायम हो गया। स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना स्थानीय थाना को दी। सूचना मिलते ही बख्तियारपुर थाना और बाढ़ अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अभिषेक सिंह दलबल के साथ मौके पर पहुंचे। काफी प्रयास के बाद मृतक युवक की पहचान मोहित कुमार के रूप में हुई है। बाढ अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अभिषेक सिंह ने बताया कि युवक के गाल में गोली मारकर हत्या कर दी गई है। उन्होंने बताया कि प्रथम दृष्टया में मामला हत्या का प्रतीत हो रहा है। हत्या का कारण पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि फिलहाल परिवार के लोगों से पूछताछ की जा रही है। पूछताछ और आवेदन प्राप्त के बाद ही यह स्पष्ट हो पाएगा कि हत्या का कारण क्या है। घटना के बाद पुलिस आसपास के सीसीटीवी कैमरा को भी खंगालने में जुट गई है।

Recent Post