AMIT LEKH

Post: पटना से लोकल ट्रेन का सफर कर स्कूल में पहुंचे एसीएस, मचा हड़कम्प

पटना से लोकल ट्रेन का सफर कर स्कूल में पहुंचे एसीएस, मचा हड़कम्प

विशेष ब्यूरो बिहार दिवाकर पाण्डेय की रिपोर्ट :

शिक्षा विभाग के एसीएस ने पेश किया नया मिसाल, पटना से लोकल ट्रेन का सफर कर पहुंचे स्कुल

न्यूज डेस्क, राजधानी पटना

दिवाकर पाण्डेय

– अमिट लेख
पटना, (ए.एल.न्यूज़)। हमारे काम करने का अंदाज ही खास है, हंगामा भी नहीं मचता और बन जाती है मिसाल’।

फोटो : अमिट लेख

कुछ इसी अंदाज में शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव एस सिद्धार्थ ने गुरुवार को एक स्कूल में छापेमारी की तो वह मिसाल भी बनी और बिना हंगामा के हड़कंप मच गया।

 

Recent Post