जिला ब्यूरो संतोष कुमार की रिपोर्ट :
गुरुवार को बाइक की आमने-सामने की टक्कर में एक बच्ची सहित एक बाइक सवार जख्मी हो गए
न्यूज़ डेस्क, जिला सुपौल
संतोष कुमार
– अमिट लेख
सुपौल, (ए.एल.न्यूज़)। जिले के त्रिवेणीगंज नगर परिषद क्षेत्र के बघला- जरैला गांव मुख्य मार्ग पर गैस एजेंसी के समीप गुरुवार को बाइक की आमने-सामने की टक्कर में एक बच्ची सहित एक बाइक सवार जख्मी हो गए।
जिसे इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल लाया गया। जहां ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर एरम जदी ने दोनों जख्मी को प्राथमिक उपचार कर बेहतर इलाज के लिए मधेपुरा मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। जख्मी में थाना क्षेत्र के डुमिरिया गांव वार्ड नंबर छ: निवासी शंभु सरदार उम्र बत्तीस वर्ष वही बालक जसी कुमार उम्र तीन वर्ष शामिल है।
जानकारी के अनुसार जख्मी शंभू सरदार त्रिवेणीगंज बाजार से अपने घर जा रहे थे। दूसरा बाइक चालक पिपरा थाना क्षेत्र के छिट दुबियाही वार्ड नंबर अठारह निवासी दिनेश मेहता अपनी पत्नी खुशबू कुमारी एवं तीन वर्षीय पुत्र जसी कुमार के साथ त्रिवेणीगंज बाजार डॉक्टर के पास आ रहे थे। इसी दौरान गैस एजेंसी के समीप वाइक की आमने -सामने की टक्कर हो गई। हालांकि बाइक सवार दांम्पति को मामूली चोट आई है।