जिला ब्यूरो संतोष कुमार की रिपोर्ट :
आंख फोड़ने का आरोप पड़ोसियों पर लगा है
न्यूज़ डेस्क, जिला सुपौल
संतोष कुमार
– अमिट लेख
सुपौल, (ए.एल.न्यूज़)। जिले के त्रिवेणीगंज अनुमंडल क्षेत्र मिरजवा वार्ड नंबर नौ में घर से शौच के लिए निकले बालक की आंख फोड़ने का मामला सामने आया है।
आंख फोड़ने का आरोप पड़ोसियों पर लगा है। दिल दहला देने वाली यह घटना थाना क्षेत्र के मिरजावा स्कूल के समीप की है। घायल बालक का अस्पताल में इलाज किया गया। उसकी हालत गंभीर बनी हुई थी। जिसे चिकित्सक ने बेहतर इलाज के लिए मधेपुरा मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। जख्मी बालक की पहचान मिरजावा वार्ड नंबर नौ निवासी बन्देश यादव के पन्द्रह वर्षीय पुत्र सोनू कुमार के रूप में हुई है।
जख्मी बालक पिता के मुताबिक वो अपने घर से बुधवार की संध्या शौच लिए निकला था। तभी पूर्व से मिरजवा स्कूल के समीप घात लगाकर उसकी पड़ोस में रहने वाले रतन सरदार, लक्ष्मण सरदार,कुमोद सरदार,अरुण सरदार आदि ने मिलकर उसे घेर उसकी बुरी तरह से पिटाई की फिर मारकर उसकी आंख फोड़ दी। बालक की चिल्लाने की आवाज पर ग्रामीण व परिजन वहां पहुंचा। सोनू की हालत देखकर उसके परिजनों के होश उड़ गए। इसके बाद वो आनन-फानन में सोनू को इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां मौके पर तैनात डॉक्टर सूर्यकांत मेहता ने प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के मधेपुरा मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। इससे गुस्साए परिजनों ने थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई। पड़ोसियों के खिलाफ जानलेवा हमला करने का आरोप लगाया है।