AMIT LEKH

Post: विटीआर में मिला मृत तेंदुआ, आपसी संघर्ष में मौत की आशंका

विटीआर में मिला मृत तेंदुआ, आपसी संघर्ष में मौत की आशंका

बेतिया से मोहन सिंह की रिपोर्ट :

वाल्मीकि टाइगर रिजर्व क्षेत्र के मांगुराहा वन रेंज के मानपुर कक्ष संख्या 69 से वनकर्मियों ने गुरुवार की शाम एक तेंदुए का शव बरामद किया है

संपादकीय डेस्क, बेतिया पश्चिम चम्पारण 

मोहन सिंह

– अमिट लेख

बेतिया, (ए.एल.न्यूज़)। वाल्मीकि टाइगर रिजर्व क्षेत्र के मांगुराहा वन रेंज के मानपुर कक्ष संख्या 69 से वनकर्मियों ने गुरुवार की शाम एक तेंदुए का शव बरामद किया है।

इसकी पुष्टि करते हुए मांगुराहा रेंज के रेंजर सुनील पाठक ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि तेंदुए के शव को पोस्टमार्टम कराने के बाद जला दिया गया और उसके बेसरा को जांच हेतु बरेली व देहरादून भेज दिया गया है। उन्होंने बताया कि घटनास्थल का मुहाना करने के बाद ऐसा प्रतीत होता है कि तेंदुए की मौत आपसी संघर्ष के कारण हुई है, जो करीब 3 वर्ष पुराना लगता है।

Recent Post