AMIT LEKH

Post: संविदा कर्मियों को चालू जुलाई माह से 15 फीसदी वेतन वृद्धि का लाभ : गरिमा

संविदा कर्मियों को चालू जुलाई माह से 15 फीसदी वेतन वृद्धि का लाभ : गरिमा

बेतिया से मोहन सिंह की रिपोर्ट :

गुरुवार को देर शाम तक चली नगर निगम बोर्ड की बैठक में बहुमत के आधार पर किया गया प्रस्ताव पारित

नगर निगम के प्रत्येक संविदाकर्मी को मिलेगा दो से तीन हजार या कुछ अधिक मासिक वेतन वृद्धि का लाभ

संपादकीय डेस्क, बेतिया पश्चिम चम्पारण 

मोहन सिंह

– अमिट लेख

बेतिया, (ए.एल.न्यूज़)। नगर निगम में कार्यरत दो सौ से अधिक विभिन्न कोटि के संविदा कर्मियों को चालू जुलाई 2024 से 15 फीसदी की वेतन वृद्धि का लाभ मिलेगा। नगर निगम की महापौर गरिमा देवी सिकारिया ने इसकी जानकारी दी। उन्होंने बताया कि गुरुवार 4 जुलाई को संपन्न नगर निगम बोर्ड की सामान्य बैठक में बहुमत के आधार पर इसका प्रस्ताव पारित किया गया है।

महापौर श्रीमती सिकारिया ने बताया कि नगर निगम में कार्यरत कुल दो सौ से भी अधिक संविदा कर्मियों में से प्रत्येक संविदाकर्मी को न्यूनत्तम दो से तीन हजार या उससे भी कुछ अधिक मासिक वेतन वृद्धि का लाभ मिलेगा। महापौर ने यह भी बताया कि वर्षों से नगर निगम के संविदा कर्मी इसकी मांग करते रहे हैं। महापौर ने बताया कि उनकी प्राथमिकताओं नगर निगम के एक एक जनता- जनार्दन के सुख सुविधाओं में विस्तार के साथ हमारे साथ कार्यरत्त एक एक कर्मी तक की सुख सुविधा में समय समय पर वृद्धि करते रहना शामिल है। इस कार्य को संपन्न होने में नगर निगम बोर्ड के माननीय पार्षदगण की भी सहमतिपूर्ण भागीदारी रही है।

Recent Post