AMIT LEKH

Post: पटना में इसी महीने चालू हो जायेगा ताज ग्रुप का फाइव स्टार होटल, रेडिसन ग्रुप भी आ रहा बिहार

पटना में इसी महीने चालू हो जायेगा ताज ग्रुप का फाइव स्टार होटल, रेडिसन ग्रुप भी आ रहा बिहार

विशेष ब्यूरो बिहार दिवाकर पाण्डेय की रिपोर्ट :

20 जुलाई को होटल का उद्घाटन करेगें मुख्यमंत्री नीतीश कुमार

न्यूज डेस्क, राजधानी पटना

दिवाकर पाण्डेय

पटना, (ए.एल.न्यूज़)। बिहार की राजधानी पटना में ब्रांडेड होटलों का नया ठिकाना बनने जा रहा है। कई बड़े कारोबारी ग्रुप बिहार में होटल इंडस्ट्री में निवेश को तैयार हैं। राज्य में आधारभूत संरचनाओं के विकास के साथ ही ताज, रेडिसन जैसे बड़े होटलों की चेन बिहार पहुंचने लगी हैं।

इसी महीने पटना का नव निर्मित ताज फाइव स्टार होटल चालु हो जाएगा जिसका उद्घाटन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के हाथों हो सकता है। इससे बिहार में पयर्टन इंडस्ट्री को बढ़ावा मिलेगा और लोगों को रोजी रोगजार के नए अवसर मिलेंगे। पटना में पहले ही जिंजर ग्रुप व लेमन ट्री ग्रुप का होटल खुल चुका है। छज्जूबाग के सिटी सेंटर मॉल में पांच सितारा होटल ताज बनकर तैयार है, रेडिसन ग्रुप ने भी पटना में पांच सितारा होटल बनाने के लिए निवेशक हेमंत कुमार दास से समझौता किया है। रेडिसन होटल ग्रुप के वरीय निदेशक देवाशीष श्रीवास्तव और आदित्य गर्ग पटना में होटल निर्माण के सिलसिले में आए हुए थे। ग्रुप के निदेशकों ने राज्य के पर्यटन मंत्री नीतीश मिश्रा से मुलाकात कर राज्य में होटल विस्तार पर बातें की। बताया कि 2027 तक बिहार में रेडिसन ग्रुप का होटल शुरू हो जाएगा। ग्रुप होटल निर्माण के लिए होटल पाटलिपुत्र अशोक, सुल्तान पैलेस और बांकीपुर बस स्टैंड के लिए टेंडर डालने की तैयारी में है। पांच सितारा होटल ग्रुप ताज पटना के छज्जूबाग में बनकर तैयार है। इसके उद्घाटन के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से आग्रह किया जा रहा है। न्योनेटिया अंबुजा ग्रुप के उपाध्यक्ष रमेश पांडेय ने बताया कि होटल बनकर तैयार है। 20 जुलाई को इसका उद्घाटन संभव है। 125 कमरों के इस लग्जरी होटल के शुरू होने से राज्य में पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा।

Recent Post