



जिला ब्यूरो नसीम खान “क्या” की रिपोर्ट :
बतादें की नारायणी गंडक नदी के जलस्रोत 7 बड़ी नदियों के जलग्रहण क्षेत्रों में भारी बारिश हो रही है।
न्यूज़ डेस्क, बगहा पुलिस जिला
नसीम खान “क्या”
– अमिट लेख
बगहा, (ए.एल.न्यूज़)। बगहा के वाल्मीकिनगर स्थित गंडक बराज फाटक बांध से 300088 क्यूसेक पानी प्रतिसेकेंड छोड़ा जा रहा है। जिससे निचले इलाके गंडक नदी किनारे बसे कई गांव में बाढ़ का पानी घुस गया है और कई इलाकों में कटान हो रहे हैं।
बतादें की नारायणी गंडक नदी के जलस्रोत 7 बड़ी नदियों के जलग्रहण क्षेत्रों में भारी बारिश हो रही है। नेपाल सूत्रों की माने तो गंडक की सहायक काली गंडकी, त्रिशूली, राप्ती, सोनभद्रा आदि नदियां उफान भर रही है। जिससे गंडक नदी के जलस्तर में निरंतर बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है।

गंडक बराज से जारी रीडिंग के मुताबिक रात्रि एक बजे 300088 हज़ार क्यूसेक पानी डिस्चार्ज किया जा रहा है। वहीं बराज के सभी 36 फाटकों को पूरी तरह से खोल दिया गया। वहीं मुख्य पश्चमी और मुख्य पूर्वी त्रिहुत नहर को एहतियातन बंद कर दिया गया है।