AMIT LEKH

Post: चोरी के आरोप में एक युवक की पीट-पीट कर हत्या, पुलिस ने एक को किया गिरफ्तार

चोरी के आरोप में एक युवक की पीट-पीट कर हत्या, पुलिस ने एक को किया गिरफ्तार

विशेष ब्यूरो बिहार दिवाकर पाण्डेय की रिपोर्ट :

घटना की सूचना के बाद पुलिस ने मृतक युवक को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए पटना एम्स भेज दिया है
न्यूज डेस्क, राजधानी पटना

दिवाकर पाण्डेय

– अमिट लेख
पटना, (ए.एल.न्यूज़)। घटना की सूचना के बाद पुलिस ने मृतक युवक को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए पटना एम्स भेज दिया है। घटना के बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपित एक युवक को गिरफ्तार कर लिया है। घटना के बाद पूरे गांव में सनसनी का माहौल बन गया है। घटना की पुष्टि फुलवारी शरीफ पुलिस अनुमंडल पदाधिकारी 2 दीपक कुमार ने की है।

घटना के बारे में बताया जा रहा है कि नौबतपुर गांव के पलटी चटनी गांव में आधी रात के वक्त एक युवक चोरी की नीयत से घर में घुसा। लोगों के जागने के बाद युवक को पकड़कर जमकर उसकी पिटाई कर दी। बताया जा रहा है कि चोर की इतनी पिटाई की गई कि उसके नाक, मुंह, सर से खून निकलने लगा और मौके पर ही उसकी मौत हो गई। इस क्रम में मृतक युवक को पास के एक झाड़ी में फेंक दिया गया। रविवार की सुबह परिवार के लोगों ने युवक को अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। मृत्यु युवक की पहचान कुणाल राम 30 वर्ष के रूप में हुई है। घटना के बाद कुणाल राम के परिजनों ने इस मामले में विक्की कुमार 28 वर्ष को आरोपित बताया है। मामला प्रकाश में आने के बाद पुलिस ने कुणाल राम को पोस्टमार्टम के लिए पटना एम्स भेज दिया है और त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपित युवक विक्की कुमार को गिरफ्तार कर लिया है।

Comments are closed.

Recent Post