AMIT LEKH

Post: शॉर्ट सर्किट से लगी आग दो से अधिक घर जलकर राख

शॉर्ट सर्किट से लगी आग दो से अधिक घर जलकर राख

आग की लपटें इतनी तेज थीं कि जब तक लोग कुछ समझ पाते आग ने झोपड़ीनुमा दो घर से अधिक घरों को अपनी आगोश में ले लिया

पप्पू पंडित

– अमिट लेख

पकड़ीदयाल, (पूर्वी चम्पारण)। अनुमंडल के पताही थाना क्षेत्र के बेतौना गांव के 03 नंबर वार्ड में मंगलवार की दोपहर शॉर्ट सर्किट के कारण से आग लग गई इस घटना में दो घर जल कर राख हो गए। आग की लपटें इतनी तेज थीं कि जब तक लोग कुछ समझ पाते आग ने झोपड़ीनुमा दो घर से अधिक घरों को अपनी आगोश में ले लिया।

Recent Post