AMIT LEKH

Post: पुल-पुलिया गिरने का सिलसिला जारी : बगहा में 5 साल पुराना पुलिया ध्वस्त

पुल-पुलिया गिरने का सिलसिला जारी : बगहा में 5 साल पुराना पुलिया ध्वस्त

जिला ब्यूरो नसीम खान “क्या” की रिपोर्ट :

ग्रामीणों का कहना है कि पुलिया टूटने के लिए ठेकेदार और इंजीनियर जिम्मेदार हैं, क्योंकि निर्माण कार्य में अनियमितता बरती गई है

तीन पंचायत के लगभग 25 गांवों के लोगों का आवागमन इसी रास्ते से होता था

न्यूज़ डेस्क, बगहा पुलिस जिला 

नसीम खान “क्या”

– अमिट लेख

बगहा, (ए.एल.न्यूज़)। बिहार में पुल-पुलिया गिरने का सिलसिला जारी है। अब पश्चिम चंपारण जिले के बगहा में एक 5 साल पुरानी पुलिया ध्वस्त हो गई। मामला जिले के सपही का है।

पुलिया के साथ-साथ सड़क भी टूट गई है, जिससे आसपास के दर्जनों गांवों का आपस में संपर्क भंग हो गया है। ग्रामीणों का कहना है कि पुलिया टूटने के लिए ठेकेदार और इंजीनियर जिम्मेदार हैं, क्योंकि निर्माण कार्य में अनियमितता बरती गई है। ग्रामीणों ने इसकी शिकायत बीडीओ सीओ से भी की है। बताया जा रहा है कि तीन पंचायत के लगभग 25 गांवों के लोगों का आवागमन इसी रास्ते से होता था। ग्रामीणों ने बताया कि महज दो माह पहले सड़क और पुलिया की मरम्मत हुई थी। ग्रामाणों ने बताया कि अधिकारियों एवं ठेकेदार की मिलीभगत के कारण सड़क व पुलिया की मरम्मत कार्य में काफी घाल मेल किया गया है, जिस कारण दो ही माह के अंदर सड़क और पुलिया ध्वस्त हो गई।

Comments are closed.

Recent Post