AMIT LEKH

Post: बाढ़ क्षेत्र का अवलोकन करने के क्रम में मुख्यमंत्री वाल्मीकिनगर पहुंचे

बाढ़ क्षेत्र का अवलोकन करने के क्रम में मुख्यमंत्री वाल्मीकिनगर पहुंचे

जिला ब्यूरो नसीम खान “क्या” की रिपोर्ट :

वाल्मीकिनगर पहुंचे सीएम नीतीश गंडक बराज का किया निरीक्षण

न्यूज़ डेस्क, बगहा पुलिस जिला 

नसीम खान “क्या”

– अमिट लेख

बगहा, (ए.एल.न्यूज़)। बिहार के कई इलाके में बाढ़ ने कहर मचा रखा है।वहीं इंडो नेपाल सीमा पर स्थित गंडक बराज का निरीक्षण करने सूबे के मुखिया नीतीश कुमार सोमवार को वाल्मीकिनगर पहुंचे।

फोटो : नसीम खान “क्या”

पहुंचते ही गंडक बराज के कंट्रोलरूम में गए और फिर वहां से पैदल गंडक बराज के 5 नम्बर फाटक तक मुआयना किया। साथ मे चल रहे जलसंसाधन विभाग के वरीय अधिकारियों को कुछ दिशा-निर्देश दिया। नीतीश कुमार कुछ देर गंडक बराज पर बिताने के बाद ऊपरी शिविर स्थित सर्किट हाउस चले गए। गेस्टहाउस में दूसरे अधिकारियों के साथ मन्त्रणा करने के बात श्री कुमार वाल्मीकि सभागार कन्वेंशन सेंटर गए जहां कुछ देर रुकने के बाद वापस लौट गए।

बतादें की श्री कुमार हवाई सर्वेक्षण करते हुए वाल्मीकिनगर पहुंचे थे और यहां उन्होंने जल संसाधन मंत्री विजय चौधरी के साथ गंडक बराज नियंत्रण कक्ष का जायजा लिया साथ हीं गंडक बराज के फाटक संख्या 5 पर जाकर जलस्तर का मुआयना किया। इसके बाद वे अतिथि भवन गए और फिर वहां से नए अंतर्राष्ट्रीय कन्वेंशनल सेंटर में जाकर अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। बता दें की नेपाल के देवघाट से काली गंडकी नदी में 5 लाख 60 हजार क्यूसेक पानी छोड़ा गया था, जिसके बाद गंडक नदी का जलस्तर 4 लाख 60 हजार क्यूसेक को पार कर गया था. नतीजतन बगहा, बेतिया, गोपालगंज, छपरा और मुजफ्फरपुर से होकर गुजरने वाले गंडक नदी के निचले इलाकों में बाढ़ की स्थिति बन गई है।

Recent Post