AMIT LEKH

Post: घायल पूर्व उप मुखिया की मौत, पूर्व मुखिया समेत तीन धराये

घायल पूर्व उप मुखिया की मौत, पूर्व मुखिया समेत तीन धराये

पूर्व उप मुखिया पर जानलेवा हमला व इलाज के बीच मौत मामले में पूर्व मुखिया समेत तीन गिरफ्तार

मृतक के पिता ने सात लोगों पर नामजद और अन्य अज्ञात पर किया है प्राथमिकी दर्ज

सह संपादक की डायरी :

– अमिट लेख

बेतिया, (मोहन सिंह)। बेतिया पुलिस ने 24 घंटे के अंदर पूर्व उप मुखिया गणेश पटेल को बुरी तरह मारने से हुई मौत में संलिप्त आरोपियों पूर्व मुखिया सहित 3 को नौतन मंगलपुर गंडक दियारा क्षेत्र से छापेमारी कर गिरफ्तार कर लिया है। उक्त जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक डी अमरकेश ने बताया कि बेतिया मुफ्फसिल थाना के सन सरैया, वार्ड नंबर 41 के गणेश पटेल (पूर्व उप मुखिया), नौतन थाना क्षेत्र के बगही पुल, खड्डा बाजार रविवार के दिन संध्या 5:30 बजे सामान खरीदने के लिए गए थे।

जहाँ पीपल चौक के पास पूर्व मुखिया अम्बेदकर पटेल का गणेश पटेल से चुनावी रंजिश के कारण विवाद हो गया। जिसके पश्चात अम्बेडकर पटेल और उनके समर्थकों ने पूर्व उप मुखिया गणेश पटेल को बेरहमी से मार पीटकर जख्मी कर दिया। जिसके बाद परिजनों ने आनन फानन में उसे जीएमसीएच में भर्ती कराया, जहाँ इलाज के दरम्यान उसकी मौत हो गई। मौत के पश्चात मृतक के पिता मोतीलाल प्रसाद के फर्दब्यान पर पूर्व मुखिया समेत 7 को नामजद और अन्य अज्ञात के विरूद्ध मुफ्फसिल थाना में कांड संख्या 135/23 दर्ज किया गया। कांड के उद्भेदन के लिए अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर महताब आलम के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई। जिसमें मैनुअल और तकनीकी अनुसंधान के क्रम में मंगलवार 18 अप्रैल को नामजद अभियुक्त अम्बेदकर पटेल, उम्र 42वर्ष, पिता मोहन पटेल, संतोष पटेल उर्फ दिनेश पटेल, उम्र 32 वर्ष, पिता नथुनी पटेल और मुकेश पटेल, उम्र 21 वर्ष, पिता ध्रुव प्रसाद तीनों सनसरैया, वार्ड नंबर 41, थाना मुफ्फसिल को नौतन थाना के मंगलपुर दियारा से छापेमारी कर गिरफ्तार कर लिया गया। साथ ही अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी का प्रयास किया जा रहा है। पुलिस ने अभियुक्तों के पास से घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल, दो काले रंग का केबल का तार और लाठी व बांस का फट्टा भी जप्त किया है।

गिरफ्तार पूर्व मुखिया अम्बेडकर पटेल का मुफ्फसिल थाना में चार और संतोष पटेल उर्फ दिनेश पटेल का मुफ्फसिल थाना में तीन आपराधिक इतिहास दर्ज है..?

छापेमारी दल में योगापट्टी अंचल के पुलिस निरीक्षक उग्रनाथ झा, मुफ्फसिल थाना के थानाध्यक्ष पुलिस निरीक्षक राकेश भास्कर, नौतन थानाध्यक्ष अवर निरीक्षक खालिद अख्तर, जिला आसूचना इकाई के प्रभारी अवर निरीक्षक धनंजय कुमार व निर्भय कुमार राय, मुफ्फसिल थाना के अवर निरीक्षक अनिरुद्ध पंडित, नौतन थाना के अवर निरीक्षक बब्लू यादव, प्रशिक्षु अवर निरीक्षक उमलेश कुमार यादव, सहायक अवर निरीक्षक पंकज कुमार सिंह के साथ नौतन व मुफ्फसिल थाना के रिजर्व गार्ड शामिल रहें।

Recent Post