जिला ब्यूरो नसीम खान “क्या” की रिपोर्ट :
युवक की गला रेतकर हत्या से क्षेत्र में सनसनी का माहौल जाँच में जुटी पुलिस
न्यूज़ डेस्क, बगहा पुलिस जिला
नसीम खान “क्या”
– अमिट लेख
बगहा, (ए.एल.न्यूज़)। बगहा पुलिस जिला अंतर्गत धनहा थाना क्षेत्र के दहवा गांव निवासी एक युवक की गला रेतकर हत्या कर शव को मधुबनी प्रखंड से करीब 200 मीटर दूर गोदाम के समीप फेक दिया गया था। जिसकी सूचना ग्रामीणों ने धनहा थाना को दी। सूचना के बाद मौके पर पहुँची पुलिस शव को कब्जे में लेकर जाँच में जुट गई है।
जानकारी के मुताबिक युवक दस दिन पूर्व हीं जेल से बाहर आया था, आने के बाद उसकी गला रेत कर निर्मम हत्या कर शव को फेंकना किसी व्यक्तिगत रंजिश का परिणाम माना जा रहा है। मृतक की पत्नी अंजनी देवी के अनुसार उसके पति पेशे से हलवाई का काम करते थे, जिससे उनकी जीविका चलती थी। अंजनी देवी के मुताबिक उसको पांच संतान है जिनमें चार पुत्र एवं एक पुत्री है। इस बाबत मिडिया को जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष धर्मवीर कुमार भारती ने बताया कि मृत युवक राजेन्द्र चौधरी पिता स्व. सिंघासन चौधरी दहवा का निवासी है। शव को जप्त करते हुए पोस्टमार्टम हेतु भेजा जा रहा है। पुलिस मामले की जाँच में जुट गई है। संवाद संकलन तक आवेदन प्राप्त नही है।