जिला ब्यूरो नसीम खान “क्या” की रिपोर्ट :
5 दिन पूर्व गुप्त सूचना मिली थी कि उत्तरप्रदेश सीमा से बिहार में पनिहवा के रास्ते शराब की बड़ी खेप लाई जा रही है
न्यूज़ डेस्क, बगहा पुलिस जिला
नसीम खान “क्या”
– अमिट लेख
बगहा, (ए.एल.न्यूज़)। पुलिस जिला के नौरंगिया थाना पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। कार में रखे तस्करी की अंग्रेजी शराब की बड़ी खेप को पकड़ा है।थानाध्यक्ष अजय कुमार ने बताया कि 5 दिन पूर्व गुप्त सूचना मिली थी कि उत्तरप्रदेश सीमा से बिहार में पनिहवा के रास्ते शराब की बड़ी खेप लाई जा रही है।
पंच ग्रे कलर की कार को देख जब उसे रोकने का इशारा किया गया तो चकमा देते हुए तस्कर भागने की कोशिश की जिसका पीछा करते हुए मदनपुर नाका के पास कार को लावारिस बरामद किया गया। कार पूरी तरह से लॉक था जिसे खुलवाने के लिए मजिस्ट्रेट बहाल किया गया। सोमवार को जब लॉक खोला गया तो अंग्रेजी शराब के करीब 300 बोतल बरामद किया गया। बतादें की जब कार को पुलिस द्वारा बरामद किया गया तब कार को लॉक कर तस्कर फरार हो चुके थे।