विशेष ब्यूरो बिहार दिवाकर पाण्डेय की रिपोर्ट :
बेंच-डेस्क व अन्य सप्लाई से पहले ‘साइंस इंस्ट्रूमेंट’ में भी हुआ था बड़ा घोटाला…चहेते वेंडर को काम दे करोड़ों का हुआ था बंदरबांट
न्यूज डेस्क, जिला पूर्वी चम्पारण
दिवाकर पाण्डेय
– अमिट लेख
मोतिहारी, (ए.एल.न्यूज़)। पूर्वी चंपारण जिले के सरकारी स्कूलों में व्यवस्था सुधार को लेकर भेजी गई करोड़ों रू की राशि का बंदरबांट कर लिया गया। बिना काम कराये वेंडरों और अधिकारियों ने मिलकर राशि की निकासी कर ली।
सत्ताधारी गठबंधन के विधायकों ने ही शिक्षा मंत्री सुनील कुमार के सामने करोड़ों के घोटाले की पोल खोली है। विधायकों की मांग के बाद शिक्षा मंत्री सुनील कुमार ने जांच कमिटी बनाकर कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है। बड़ा सवाल यही है कि क्या किशनंगज की तरह यहां भी जांच के बाद जिम्मेदारी अधिकारी डीपीओ-डीपीओ को सस्पेंड किया जायेगा ? बता दें, सरकारी स्कूलों में बेंच-डेस्क सप्लाई व अन्य विकास योजनाओं में भारी गड़बड़ी के आरोप में 1 जुलाई को ही शिक्षा विभाग ने किशनगंज के वर्तमान व पूर्व डीईओ और दो डीपीओ को सस्पेंड कर दिया है।पूर्वी चंपारण जिले के सरकारी स्कूलों में विकास के नाम पर भेजी गई राशि का इस बार भी बंदरबांट हो गया। बेंच-डेस्क, विद्यालय मरम्मति, मतदान केंद्रों के रखरखाव मरम्मति, समरसेबल लगाने, खेलकूद सामाग्री, किचेन सेट, चाहर दिवारी, भवन निर्माण में ही गड़बड़ी नहीं की गई। बल्कि इसके पहले हाई स्कूलों में साईंस इंस्ट्रूमेंट के लिए भेजी गई करोड़ों रूपया का बंदरबांट किया गया था।डीईओ कार्यालय के जिम्मेदार अफसरों की मिलीभगत से आधा-अधूरा सप्लाई कर सारी राशि की निकासी कर ली गई थी। बताया जाता है कि तब एक चहेते वेंडर को कोटेशन के आधार पर सभी स्कूलों में सप्लाई लिया गया था। अफसरों ने मोटी कमीशन तय कर वेंडर से तीन कोटेशन लेकर पूरा खेल किया था। वेंडर ने भी सिर्फ कागज पर ही बने फर्म का कोटेशन देकर पूरा काम लिया था। इस तरह से साईंस इंस्ट्रूमेंट सप्लाई में अफसर और वेंडर दोनों आनंद ही आनंद में रहे. जमकर माल बनाया गया था। तब भी मामला उठा था,जांच के आश्वासन भी दिए गए थे लेकिन बाद में मामले को रफा-दफा कर दिया गया। अगली कड़ी में हम आपको बताएँगे कि जिस वेंडर ने मोतिहारी जिले के हाई स्कूलों में साईंस इंस्ट्रूमेंट की सप्लाई की थी, उसने किस-किस फर्म का कोटेशन दिय़ा था। खबर तो यह भी है कि साईंस इंस्ट्रूमेंट सप्लाई कर भारी मात्रा में टैक्स चोरी की गई और वेंडर ने उस फर्म को खत्म कर दिया। साईंस इंस्ट्रूमेंट सप्लाई में भी अफसर -वेंडर गठजोड़ से सरकारी राशि की जबरदस्त लूट हुई थी। साईंस इंस्ट्रूमेंट के बाद मामला उठा है बेंच-डेस्क सप्लाई व अन्य विकास योजनाओं में भारी गड़बड़ी की। पूर्वी चंपारण के प्रभारी व बिहार के शिक्षा मंत्री सुनील कुमार ने रविवार को मोतिहारी में समीक्षा बैठक बुलाई थी। इस बैठक में शिक्षा विभाग द्वारा सरकारी स्कूलों के लिए भेजी गई करोड़ों रू की राशि के बंदरबांट का मुद्दा छाया रहा। शिक्षा मंत्री के सामने ही सत्ताधारी विधायकों ने सरकारी स्कूलों में हुए भारी भ्रष्टाचार की पोल खोल कर रख दी। भाजपा के कई विधायकों ने करोड़ों की गड़बड़ी की पोल खोली और जांच कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने को कहा। भाजपा विधायक पवन कुमार जायसवाल ने इस संबंध में बजाप्ता लिखित शिकायत प्रभारी मंत्री से की। विधायक ने मंत्री को कहा कि जिले के ढाका विधानसभा क्षेत्र सहित सभी प्रखंडों में प्राथमिक, मध्य, माध्यमिक, उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों में बेंच डेस्क सप्लाई, विद्यालय मरम्मती, मतदान केंद्रों के रखरखाव मरम्मती, समरसेबल लगाने, खेलकूद सामाग्री, किचेन सेट, चाहर दिवारी, भवन निर्माण में भारी गड़बड़ी की गई है। जिले के मतदान केंद्र वार भेजी गई एक-एक लाख की राशि का बिना काम किए ही वेंडर से मिली भगत कर निकासी कर ली गई है। जिले के विद्यालयों में बिना टेंडर हुए ही विभागीय तकनीकी कर्मियों एवं अधिकारियों की मिली भगत से वेंडर द्वारा बिना विद्यालय प्रधान की जानकारी दिए ही समरसेबल लगा दिया गया। जिले के विद्यालयों में प्रति बेंच-डेस्क के लिए ₹5000 निर्धारित की गई थी लेकिन वेंडर ने बहुत ही घटिया मानक का बेंच डेस्क सप्लाई किया है। सैकड़ों विद्यालय के वेंडरों का राशि भुगतान हो चुका है लेकिन आज तक बेंच डेस्क विद्यालय में नहीं दी गई। खेलकूद सामग्री सप्लाई के नाम पर केवल राशि का बंदर बांट हुआ है। जिले के विद्यालयों में भवन मरम्मति के नाम पर भेजी गई राशि से खानापूर्ति की गई और उस राशि का बंदर बांट कर लिया गया है ऐसे में इन तमाम मामले की जांच कमेटी बनाकर की जाए। साथ ही दोषी पदाधिकारी और वेंडर के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाए। भाजपा विधायक पवन जायसवाल के अलावे शिवहर की सांसद लवली आनंद, पूर्व मंत्री व वर्तमान विधायक प्रमोद कुमार, लाल बाबू प्रसाद गुप्ता, राणा रणधीर सिंह, प्रमोद कुमार कुशवाहा, सुनील मणी तिवारी, जिप अध्यक्ष ममता राय ने मंत्री को ज्ञापन सौंपा. भाजपा विधायक पवन जायसवाल ने कहा कि मंत्री सुनील कुमार ने आश्वासन दिया है कि कमेटी बनाकर इसकी जांच करायेंगे।