AMIT LEKH

Post: सात वर्षीय बच्चा अचानक गायब हुआ

सात वर्षीय बच्चा अचानक गायब हुआ

जिला ब्यूरो नसीम खान “क्या” की रिपोर्ट :

सोमवार को साजिद देहात में पेंटिंग का काम करने गये थे वापस घर लौटने पर देखा की महफूज घर पर नहीं है

न्यूज़ डेस्क, बगहा पुलिस जिला
नसीम खान “क्या”
– अमिट लेख
बगहा, (ए.एल.न्यूज़)। सोमवार के दिन करीब दस बजे बगहा बाजार मिर्जा टोला वार्ड नंबर 26 निवासी साजिद मियां का सात वर्षीय पुत्र मुहल्ले में खेलने के क्रम में कहीं गायब हो गया। इस बाबत जानकारी देते हुये साजिद ने बताया की वह मजदूरी कर अपने तथा अपने परिवार का भरण-पोषण करता है। साजिद आलम को कुल पांच संतान है जिसमें तीन पुत्र जबकि दो पुत्रीयां है।

सोमवार को साजिद देहात में पेंटिंग का काम करने गये थे वापस घर लौटने पर देखा की महफूज घर पर नहीं है। शाम से लगातार महफूज की खोजबीन चालू है परन्तु अबतक कोई सुराग नहीं मिल सका है, अपुष्ट जानकारी के अनुसार कल दिन में किसी राहगीर ने महफूज आलम को डुमवलिया चौराहे पर देखा था, परन्तु वहां भी कोई जानकारी नहीं सुलभ हो पाई है। घरवाले किसी अनहोनी की आशंका से बेचैन हैँ। क्योंकि यदा-कदा बच्चों की चोरी करनेवाला गिरोह भी ख़ासकर बरसात के मौसम में सक्रिय हो जाता है। इस बाबत कोई जानकारी कृपया जनहित में “अमिट लेख” के व्हाट्सप्प नंबर 6206442951 पर भेज सकते हैँ।

Recent Post