AMIT LEKH

Post: ए एसडीएम बगहा ने निजी मेडिकल संस्थानों की जाँच की

ए एसडीएम बगहा ने निजी मेडिकल संस्थानों की जाँच की

कुछ सेवा संस्थान के कागजात दुरुस्त पाए गए तो कुछ संस्थानों को दो दिनों में डॉक्युमेंट पेश करने के लिए कहा गया है

इस अभियान में ए एसडीएम बगहा सरफराज आलम, बगहा 2 के प्रभारी चिकित्सा प्रभारी अतुल कुमार, वाल्मीकिनगर चिकित्सा प्रभारी संजय सिंह, मेडिकल स्टाफ मनीष कुमार समेत कई स्वास्थ्यकर्मी शामिल थे

नन्दलाल पटेल की विशेष रिपोर्ट :

– अमिट लेख

वाल्मीकिनगर, (विशेष)। बगहा ए एसडीएम ने बगहा 2 चिकित्सा प्रभारी के साथ वाल्मीकिनगर स्थित प्राइवेट मेडिकल सेवा संस्थानों की जांच की। यह जांच लगभग चार घण्टे तक चला जिसमे 3 आरडी स्थित दांत जांच घर, सिटी क्लीनिक, अपोलो हॉस्पिटल, सुरजी नर्सिंग होम समेत कई छोटे बड़े स्वास्थ्य संस्थानों का जांच किया गया।

कुछ सेवा संस्थान के कागजात दुरुस्त पाए गए तो कुछ संस्थानों को दो दिनों में डॉक्युमेंट पेश करने के लिए कहा गया है। बगहा, हरनाटांड़, रामनगर, वाल्मीकिनगर समेत कई जगहों पर ताबड़तोड़ जांच अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान में ए एसडीएम बगहा सरफराज आलम, बगहा 2 के प्रभारी चिकित्सा प्रभारी अतुल कुमार, वाल्मीकिनगर चिकित्सा प्रभारी संजय सिंह, मेडिकल स्टाफ मनीष कुमार समेत कई स्वास्थ्यकर्मी शामिल थे।

Recent Post