महराजगंज से जिला ब्यूरो तैयब अली चिश्ती की रिपोर्ट :
बीओपी शीतलापुर के कार्य क्षेत्र में शीतलापुर ग्राम सभा में डॉ. शुशांत साहा जी पारेकर पशुचिकित्सा अधिकारी 22 वीं वाहिनी महराजगंज द्वारा पशु चिकित्सा शिविर लगाया गया
न्यूज़ डेस्क, जनपद महराजगंज
तैयब अली चिश्ती
– अमिट लेख
महराजगंज, (ए. एल. न्यूज़)। जनपद के निचलौल थाना अंतर्गत भारत-नेपाल बॉडर पर बसे एसएसबी 22 वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल महराजगंज के बी. समवाय झूलनीपुर, बीओपी शीतलापुर के कार्य क्षेत्र में शीतलापुर ग्राम सभा में डॉ. शुशांत साहा जी पारेकर पशुचिकित्सा अधिकारी 22 वीं वाहिनी महराजगंज द्वारा पशु चिकित्सा शिविर लगाया गया।
जिसमे शीतलापुर, रेंगहिया व सीमा से सटे नेपाल के ग्रामीणों के गाय,बैल,भैस, बकारियों इत्यादि की विभिन्न रोगों का 160 पशुओ का इलाज किया गया। इस कार्यक्रम में बी समवाय झुलनीपुर प्रभारी निरीक्षक मुकेश कुमार, बीओपी शीतलापुर प्रभारी सहायक उपनिरीक्षक पहाड़ी भट्टाचार्य, मुख्य आरक्षी विकास चंद, आरक्षी सुख सागर पटेल, आरक्षी असरफुल व शीतलापुर गांव के ग्राम प्रधान महेंद्र नाथ सहित आदि लोग मौजूद रहे।