AMIT LEKH

Post: बाइक व साइकिल की टक्कर में दो लोग गंभीर

बाइक व साइकिल की टक्कर में दो लोग गंभीर

जिला ब्यूरो संतोष कुमार की रिपोर्ट :

सूचना पाकर 112 टीम की पुलिस घटनास्थल पहुंचकर घायल अवस्था में पड़े दोनों को सड़क पर से उठाकर अपने वाहन से अनुमंडलीय अस्पताल में लाकर भर्ती कराया

बेहतर इलाज के लिए रेफर

न्यूज़ डेस्क, जिला सुपौल 

संतोष कुमार

– अमिट लेख

सुपौल, (ए.एल.न्यूज़)। जिले के त्रिवेणीगंज अनुमंडल क्षेत्र के लक्ष्मीनिया के समीप मंगलवार की दोपहर एनएच 327 ई पर बाइक चालक ने साइकिल सवार को जोरदार टक्कर मार दी।

फोटो : संतोष कुमार

बाइक व साइकिल की टक्कर से दोनों असुंतलित होकर सड़क पर गिर पड़े। घटना कि सूचना पाकर स्थानीय लोगों की भीड़ इकठ्ठा हो गई। लोगों ने पुलिस 112 टीम को सूचना दी। सूचना पाकर 112 टीम की पुलिस घटनास्थल पहुंचकर घायल अवस्था में पड़े दोनों को सड़क पर से उठाकर अपने वाहन से अनुमंडलीय अस्पताल में लाकर भर्ती कराया। जहां मौके पर मौजूद चिकित्सक डॉ उमेश कुमार ने दोनों घायलों की प्राथमिक उपचार कर दोनों की हालत को गंभीर देखते हुए हायर सेंटर रेफर कर दिया। घटना के बारे में मिली जानकारी के अनुसार बाइक चालक मधेपुरा जिले के श्रीपुर थाना क्षेत्र के परमानन्दपुर गांव वार्ड नंबर सात निवासी जयकुमार साह के छब्बीस वर्षीय पुत्र महानन्द साह अपने रिश्तेदार के यहां शादी में सरीक होने के लिए थाना क्षेत्र के लक्ष्मीनिया आ रहा था।

उसी दौरान लक्ष्मीनिया गांव के समीप अचानक से साइकिल सवार डपरखा वार्ड नंबर पच्चीस निवासी बुलक राम उम्र पचपन वर्ष बाइक के सामने आ गए। जिसमें दोनों की टक्कर हो गई। सूचना पाकर दोनों घायलों के परिजन अनुमंडलीय अस्पताल पहुंचकर बेहतर उपचार के लिए उन्हें बाहर ले गए।

Recent Post