जिला ब्यूरो संतोष कुमार की रिपोर्ट :
मुख्यमंत्री नारी शक्ति योजना अंतर्गत संचालित हो रहे पालना घर
न्यूज़ डेस्क, जिला सुपौल
संतोष कुमार
– अमिट लेख
सुपौल, (ए.एल.न्यूज़)। मंगलवार को
मदन सहनी, माननीय मंत्री समाज कल्याण विभाग-सह-प्रभारी मंत्री, जिला अधिकारी कौशल कुमार,पुलिस अधीक्षक शैशव यादव, द्वारा समाहरणालय, सुपौल परिसर में मुख्यमंत्री नारी शक्ति योजना अंतर्गत संचालित पालना घर का फीता काट कर उद्घाटन किया गया।
माननीय मंत्री एंव जिलाधिकारी द्वारा पालना घर हेतु संविदा आधारित क्रेच वर्कर, सहायक क्रेच वर्कर पद के चयनित कर्मी को नियोजन पत्र दिया गया। साथ ही मंत्री महोदय के द्वारा पालना घर में उपस्थित बच्चों को बिस्किट टॉफी एंव उपहार दिया गया। जिलाधिकारी द्वारा बताया गया कि समाहरणालय परिसर एंव आस पास में कार्यरत महिला एंव पुरुष कर्मियों के बच्चों को उनके कार्यअवधि में छह माह से लेकर पांच वर्ष तक के बच्चों को रखने की निःशुल्क व्यवस्था की गयी है।
जिलाधिकारी द्वारा बताया कि पालना घर एक ऐसी सुविधा है, जिसमें कामकाजी महिला एवं पुरुष अपने पांच वर्ष या उससे कम उम्र के बच्चों को अपने कार्य के दोरान छोड़ कर जाते हैं तथा यहाँ बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए उचित वातावरण उपलब्ध होता है। उक्त कार्यक्रम में राशिद कलीम अंसारी, अपर समाहर्त्ता, सुपौल, श्रीमती शोभा सिन्हा, जिला प्रोग्राम पदाधिकारी, आई.सी.डी.एस.सुपौल, जिला परियोजना प्रबंधक, महिला कर्मी एवं सहायक एनएनएम सदर प्रखंड की महिला पर्यवेक्षिका, सलोनी कुमारी एंव अन्य उपस्थित रहे।