AMIT LEKH

Post: पीएम आवास योजना की 11 किस्त ले महिला प्रेमी संग फरार की खबर निकली झूठी

पीएम आवास योजना की 11 किस्त ले महिला प्रेमी संग फरार की खबर निकली झूठी

महराजगंज से जिला ब्यूरो तैयब अली चिश्ती की रिपोर्ट :

 

न्यूज़ डेस्क, जनपद महराजगंज 

तैयब अली चिश्ती

– अमिट लेख

महराजगंज, (ए.एल.न्यूज़)। कई दिनों से जिले भर के कई प्रिंट और इलेक्ट्रोनिक मीडिया में 11 महिला पीएम आवास लाभार्थियों का प्रेमी संग पैसे लेकर फरार होने की खबर निकली भ्रामक।

जिला प्रशासन ने जारी किया प्रेस-विज्ञप्ति

जिला प्रशासन ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर सम्पूर्ण की दिया सूचना। कई बना रहे हैं आवास। तो कई का नीव चलने की हुई है पुष्टि। तथा जिन्होंने ने नही किया कोई काम उनके ऊपर प्राथमिकी दर्ज कराने हेतु सचिवों ने थाने में दिया है तहरीर। जिला प्रशासन ने मीडिया में भ्रामक चल रही खबरों का खण्डन प्रकाशन की किया अनुरोध। महिलाओं के चरित्र हनन और जिला प्रशासन की छवि धूमिल होने की कही बात।

बतादे की निचलौल विकास खंड में महिलाओं पर ब्लेम करते हुए खबर प्रकाशित हुआ था की 11 महिलाएं प्रधानमंत्री आवास योजना की पहली किस्त लेकर प्रेमी संग फरार हो चुकी हैं। जिसके बाद से निचलौल ब्लॉक सहित जिला प्रशासन में हड़कंप मच गया था। “अमिट लेख प्रकाशन” उक्त भ्रामक खबर प्रकाशित करने का खेद व्यक्त करता है।

Comments are closed.

Recent Post