AMIT LEKH

Post: करीब 8 दर्जन योजनाओं पर खर्च होंगे 9.27 करोड़ : गरिमा

करीब 8 दर्जन योजनाओं पर खर्च होंगे 9.27 करोड़ : गरिमा

बेतिया से उप संपादक मोहन सिंह की रिपोर्ट :

संपूर्ण नगर निगम क्षेत्र में पक्की सड़क, नाला और पुलिया निर्माण पर खर्च होंगे 9.27 करोड़ : गरिमा

चुनाव आचार संहिता खत्म होने के बाद पहले 1.34, पुनः 5.17 और अब महापौर द्वारा बांटा गया फिर 2.76 करोड़ की 24 योजनाओं का कार्यादेश

बोलीं नगर निगम की महापौर संपूर्ण नगर निकाय क्षेत्र में सुगम आवागमन के साथ साथ व्यवस्थित जल निकासी व्यवस्था हमारी पहली प्राथमिकताओ में ऊपर

संपादकीय डेस्क, बेतिया पश्चिम चम्पारण 

मोहन सिंह

– अमिट लेख

बेतिया, (ए.एल.न्यूज़)। विगत लोक सभा चुनाव की आदर्श चुनाव आचार संहिता समाप्त होने ही संपूर्ण नगर निगम के विकास कार्य को गति पकड़ने लगे हैं। इसकी जानकारी देते हुए महापौर गरिमा देवी सिकारिया ने बताया कि बीते करीब डेढ़ माह में पहले 1.17 करोड़,फिर 5.17 करोग और अब इसी क्रम में तीसरी बार 2.76 करोड़ की 24 विकास कार्यों का कार्यादेश बांटा गया है।

फोटो : मोहन सिंह

महापौर श्रीमती सिकारिया ने बीते करीब डेढ़ माह में कुल 9.27 करोड़ की एक सौ से अधिक विकास कार्यों का कार्यादेश बांटा जा चुका है। अबकी तीसरी बार कनीय अभियंता सुजय सुमन एवं मनीष कुमार को बांटे गए कुल 24 विकास योजनाओं के कार्यादेश बांटे जाने में वार्ड 14 में स्व. अजय श्रीवास्तव पथ में पूर्व नगर पार्षद बंटी कुमार के घर से विपिन स्कूल के पीछे लक्की जी के घर तक 1010300 की लागत से रोड निर्माण कार्य शामिल है। वही वार्ड 18 में नवल द्विवेदी के घर के नजदीक शशि देवी के घर के नजदीक एवं मदन सहाय के घर के नजदीक मेन गेट का निर्माण पर 780200 खर्च को स्वीकृति दी गई है। इसी प्रकार वार्ड 16 के कमलनाथ नगर में विमल श्रीवास्तव के घर होते हुए शंकर बाबु डिप्टी साहब के घर तक सड़क एवं नाला निर्माण कार्य पर 462300 खर्च होंगे। वही वार्ड 16 में अवफर्ड पिटर के घर से शारदानंद अलबर्ट दरगाह मुहल्ला में सड़क एवं नाला निर्माण और अलवर्ड पिटर के घर से अजय मान सिंह के घर तक नाला निर्माण कार्य के लिए कुल 1347800 पारित हुए हैं। इसी प्रकार वार्ड 13 में कोतवाली चौक विनोद जायसवाल के घर से नारायण वर्णवाल के घर तक सड़क निर्माण कार्य पर 1355200 खर्च होंगे। वार्ड 15 में राकेश गुप्ता के घर से शुक्ला जी के घर से होते हुए तक सड़क एवं नाला निर्माण कार्य के लिए 1035800 की स्वीकृति दी गई है।

वार्ड 20 में कृष्णा विवाह भवन से प्रनव कुमार के घर तक सड़क एवं नाला निर्माण पर 998000 और वार्ड 3 के कालीबाग में मनीष कुमार की पान दुकान से पूरब साइड गली में रोटी बैंक कार्यलय तक एवं हाजी नसीम साहब के घर से लेकर भाया किशुन बाग मंदिर होते हुए मदन चौक तक एवं सलाम मास्टर साहब के घर से लेकर मेराज कुरैशी के घर तक सड़क और नाला निर्माण को लागत 1450200 से स्वीकृति प्रदान की गई है। महापौर श्रीमती सिकारिया ने बताया कि वार्ड 9 में रविदास नगर में नगर शौचालय से सनोज साह के घर तक सड़क निर्माण कार्य के लिए 1061000 को पारित किया गया है। वही वार्ड 11 में सफी अहमद के घर से विनोद चौधरी के घर तक सड़क एवं नाला निर्माण कार्य पर 1008500 और वार्ड 6 में बेलास राम के घर से तारा निवास होते हुए संत जोसेफ स्कूल के मेन गेट तक सड़क एवं नाला निर्माण कार्य पर 1477600 खर्च को स्वीकृति के बाद उपरोक्त योजनाओं के साथ कार्यादेश जारी किया गया है। वही वार्ड 22 पिउनी बाग सुकट खान के घर से फिरोज खान के घर तक सड़क एवं नाला एवं नौरंगा बाग में बृजराज श्रीवास्तव के घर से राजु प्रसाद के घर होते हुए रामजी प्रसाद के घर तक सड़क एवं नाला निर्माण एवं धर्मेन्द्र मिश्रा के घर तक 1163500 खर्च पारित होने पर कार्यादेश दिया गया है। वार्ड 22 में दुर्गा बाग में राज कुमार महतो के घर से प्रभु प्रसाद के घर तक एवं पिउनी बाग में रेखा देवी के घर से इदू मियां के घर होते हुए हीरालाल चौधरी के घर तक 1319400 की लगे से नाला निर्माण कार्य, वार्ड 11 में नगर थाना के अन्दर पुराना कार्यालय S1 क्वाटर होते हुए मालि बैरेक तक सड़क निर्माण कार्य पर1138400,वार्ड 20 में मनीष शर्मा के घर से होते हुए दिलीप पटेल के घर तक सड़क एवं नाला निर्माण कार्य 1206400, वार्ड 17 में हजारीमल धर्मशाला के पास पुल के दोनों तरफ एप्रोच का निर्माण कार्य पर 690600 खर्च स्वीकृत हुआ है। वार्ड 13 में प्रेम गुप्ता के घर से मुखर्जी चौक तक सड़क निर्माण कार्य पर 1372000 वार्ड 12 में मोहम्मद साहब के घर से किशुन बाग चौक तक सड़क एवं किशुन बाग चौक से मोहम्मद साहब के घर से होते हुए ओबैदूल्ला जी के घर तक नाला निर्माण कार्य पर कुल 1033500, वही वार्ड 07 में संत तरेसा चौक से सड़क के दक्षिण तरफ खीरी के पेड़ मोड़ के पास तक नाला निर्माण कार्य पर 1446800/-, वार्ड 7 में विमल तोदी के घर के पीछे से अफरोज पेंटर वाली गली होकर रेमीराज एवं जॉन मास्टर के घर तक नाला निर्माण कार्य पर 1468000/-वार्ड 2 में पश्चिम करगाहिया में गणेश साह के घर से आरमा यादव के घर तक सड़क एवं जमादार टोला में पप्पू साह के घर से लेकर रमेश यादव के घर तक सड़क एवं नाला निर्माण कार्य पर 1152600/- वार्ड 1 में असगर अली के घर से इंजीनियर सफी के घर तक सड़क एवं नाला निर्माण कार्य पर 1076900/- वार्ड 10 में मो. इस्तेयाक उर्फ़ पप्पु के घर से मो. अरमान के घर होते हुए बुलाकी सिंह चौक तक सड़क निर्माण कार्य पर 1048700/-, वार्ड 1 में इरशाद के घर के आगे से असगर अली के घर तक सड़क एवं नाला निर्माण कार्य पर कुल 1497800 समेत कुल 240 स्वीकृत योजनाओं के लिए कार्यादेश बांटे जाने के बाद कुल करीब एक सौ स्वीकृत योजनाओं के विरुद्ध 9.27 करोड़ खर्च को नगर निगम बोर्ड से स्वीकृति के आधार पर कार्यादेश सौंपा गया है।

Recent Post