AMIT LEKH

Post: नारायणी में डूबे नेपाली युवक का भारतीय क्षेत्र में बहने की आशंका

नारायणी में डूबे नेपाली युवक का भारतीय क्षेत्र में बहने की आशंका

महराजगंज से जिला ब्यूरो तैयब अली चिश्ती की रिपोर्ट :

न्यूज़ डेस्क, जनपद महराजगंज

तैयब अली चिश्ती

– अमिट लेख

महराजगंज, (ए.एल.न्यूज़)। भारतीय सीमा से सटे नेपाल के नवलपरासी जिला के सुस्ता गांव का एक युवक तीन दिन पूर्व नारायणी (गंडक ) नदी में डूब गया।

फोटो : तैयब अली चिश्ती

जिसकी तलाश में उसके स्वजन जुटे हैं और उसकी भारतीय क्षेत्र में बहने की आशंका जता रहे हैं।
सुस्ता गांव पालिका वार्ड नंबर पांच के बलीनगर गांव का निवासी अर्जुन शनिवार को नदी के ठाडी घाट के ठोकर संख्या पांच के पास उफनाई नदी में बहकर आई लकड़ियों को निकाल रहा था। ग्रामीणों का बताना है कि एक लकड़ी का बोटा निकालने के लिए वह नदी के तेज जलधारा में चला गया और डूबने लगा। ग्रामीणों ने रस्सी के सहारे उसे बचाने की कोशिश की। लेकिन रस्सी टूटने से वह डूब गया।

उसके स्वजन भारतीय क्षेत्र में मदनपुर, भेड़ीहारी व खड्डा के पास नदी में उसकी तलाश में जुटे हैं। पत्नी गायत्री व प्रियांशी तीन वर्ष, रियांशी दो वर्ष के दो बच्चियों का रो-रो कर बुरा हाल है। सुस्ता के बेलाटारी थाना के प्रहरी निरीक्षक प्रकाश खत्री ने बताया नदी में डूबे अर्जुन की तलाश जारी है।

Recent Post