AMIT LEKH

Post: गंडक नदी का जलस्तर गिरा लोगों ने राहत की सांस ली

गंडक नदी का जलस्तर गिरा लोगों ने राहत की सांस ली

जिला ब्यूरो नसीम खान “क्या” की रिपोर्ट :

निचला इलाका अब भी बाढ़ की चपेट में

न्यूज़ डेस्क, बगहा पुलिस जिला

नसीम खान “क्या”

– अमिट लेख

बगहा, (ए.एल.न्यूज़)। गंडक नदी का जलस्तर धीरे धीरे गिर रहा है। जिससे लोगों ने राहत की सांसे ली ।लेकिन गंडक नदी के किनारे बसे गांवों में अब भी बाढ़ के हालात बने हुए है। बतादें की नारायणी गंडक नदी के जलस्रोत क्षेत्रों में रुक रुक के हल्की बारिश हो रही है जिससे गंडक का जलस्तर लगभग स्थिर बना हुआ है। गंडक बराज कंट्रोलरूम को पूरे मानसून तक हाई अलर्ट पर रखा गया है।

पहाड़ों पर तेज बारिश गंडक नदी के जलस्तर को कभी भी बढ़ा सकती है। गंडक बराज से निकलने वाली पूर्वी व पश्चिमी नहरों को पटवन के लिए खोल दिया गया है। समाचार संकलन तक जलस्तर आंशिक रूप से उतराव चढ़ाव के बीच स्थिर बनी हुई है।

Comments are closed.

Recent Post