AMIT LEKH

Post: सर्पदंश से बच्ची जख्मी, इलाजरत

सर्पदंश से बच्ची जख्मी, इलाजरत

जिला ब्यूरो संतोष कुमार की रिपोर्ट :

घायल बच्ची की पहचान मधेपुरा जिले कुमारखंड थाना क्षेत्र के सुंदर विशनपुर गांव वार्ड नंबर ग्यारह निवासी ललन ऋषि देव का तेरह वर्षीय पुत्री खुशबू कुमारी के रूप में हुई है

न्यूज़ डेस्क, जिला सुपौल 

संतोष कुमार

– अमिट लेख

सुपौल, (ए.एल.न्यूज़)। त्रिवेणीगंज कल रोज बुधवार की देर रात्रि में शौच के दौरान एक बच्ची को सांप ने काट लिया। इसके बाद उसकी हालत बिगड़ने लगी तो परिजनों द्वारा उसे इलाज के लिए त्रिवेणीगंज अनुमंडलीय अस्पताल लाया गया।

ड्यूटी पर मौजूद चिकित्सक डॉक्टर सूर्य किशोर मेहता के द्वारा प्राथमिक उपचार किया गया। घायल बच्ची की पहचान मधेपुरा जिले कुमारखंड थाना क्षेत्र के सुंदर विशनपुर गांव वार्ड नंबर ग्यारह निवासी ललन ऋषि देव का तेरह वर्षीय पुत्री खुशबू कुमारी के रूप में हुई है। बताया जाता बुधवार की रात में बच्ची शौच के लिए निकली थी तभी एक सांप ने उसके दाहिने पैर में काट लिया। इसके बाद उसकी हालत बिगड़ने लगी तो परिजनों द्वारा उसे इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल लाया गया।

Recent Post