AMIT LEKH

Post: गंडक नदी : पीपी तटबंध के क्षतिग्रस्त हिस्से पर युद्धस्तर पर बचाव कार्य जारी

गंडक नदी : पीपी तटबंध के क्षतिग्रस्त हिस्से पर युद्धस्तर पर बचाव कार्य जारी

जिला ब्यूरो नसीम खान “क्या” की रिपोर्ट :

दरअसल गंडक नदी के जलस्तर में उछाल औऱ गिरावट के बाद दबाव बना था, इसकी पुष्टि जल संसाधन विभाग के एक्सपर्ट अब्दुल हमीद ने किया है

न्यूज़ डेस्क, बगहा पुलिस जिला 

नसीम खान “क्या”

– अमिट लेख

बगहा, (ए.एल.न्यूज़)। मधुबनी के पीपी तटबंध पर फिलहाल कोई खतरा नहीं है। पिछले दिनों नदी के जलस्तर में हुईं गिरावट के बाद थोड़ा दबाव जरूर बना है जिसके बाद एक्सपर्ट अब्दुल हमीद के नेतृत्व में दिन रात एक कर सैंड जियो बैग से धंसे व क्षतिग्रस्त हिस्से को रिस्टोर किया गया है औऱ स्पर औऱ बाँध पूरी तरह सुरक्षित होनें का दावा किया जा रहा है।

फोटो : नसीम खान “क्या”

बताया जा रहा है की यूपी बिहार की लाइफ लाइन पिपरा-पिपरासी तटबंध के धनहा रंगललही के समीप बांध पर दबाव बना था औऱ नोज व निचले हिस्सा क्षतिग्रस्त हुए थे। लिहाजा आनन फानन में बचाव कार्य शुरू किया गया। दरअसल गंडक नदी के जलस्तर में उछाल औऱ गिरावट के बाद दबाव बना था, इसकी पुष्टि जल संसाधन विभाग के एक्सपर्ट अब्दुल हमीद ने किया है उन्होंने दावा किया है की स्थिति थोड़ी बिगड़ी थी, लेकिन फिलहाल नियंत्रण में है युद्धस्तर पर बचाव कार्य जारी हैं। इधर इंडो नेपाल बॉर्डर पर स्थित वाल्मीकिनगर गंडक बराज़ से आज फ़िर ढाई लाख क्यूसेक पानी छोड़ा गया है औऱ नेपाल के जल अधिग्रहण क्षेत्रों में भारी बर्षा हों रही है।

लिहाजा, इसको लेकर विभाग पूरी तरह अलर्ट मोड में है औऱ लोग भी अब राहत महसूस क़र रहें, किसी भी खतरा से इंकार क़र राहत बचाव कार्य को संतोषजनक बता रहें हैं।

Recent Post