AMIT LEKH

Post: नौरंगिया थाना परिसर में मोहर्रम को लेकर शांति समिति की बैठक संपन्न

नौरंगिया थाना परिसर में मोहर्रम को लेकर शांति समिति की बैठक संपन्न

जिला ब्यूरो नसीम खान “क्या” की रिपोर्ट :

किसी भी तरह के अमर्यादित भाषा का पर्व के दौरान प्रयोग नहीं करे और सद्भावना के साथ सभी समुदायों के लोग मिलजुलकर पर्व को मनायें : थानाध्यक्ष 

न्यूज़ डेस्क, बगहा पुलिस जिला 

नसीम खान “क्या”

– अमिट लेख

बगहा, (ए.एल.न्यूज़)। बगहा पुलिस जिला स्थित नौरंगिया थाना परिसर में बृहस्पतिवार को थानाध्यक्ष अजय कुमार के अध्यक्षता में गण्यमान्य लोगों के साथ मोहर्रम को लेकर बैठक की गई।

फोटो : नसीम खान “क्या”

जिसमें थानाध्यक्ष श्री कुमार जनप्रतिनिधियों और आम लोगों से विचार विमर्श में कहा कि किसी भी तरह के अमर्यादित भाषा का पर्व के दौरान प्रयोग नहीं करे और सद्भावना के साथ सभी समुदायों के लोग मिलजुलकर पर्व को मनायें। कहीं से किसी भी तरह की कोई संदिग्ध व्यक्ति या अप्रिय घटना की सूचना पुलिस प्रशासन को तुरंत दे।

बतादें की जुलूस या ताजिया निकालने के लिए लाइसेंस प्राप्त जरूर कर लें। इस बैठक में नौरंगिया पंचायत मुखिया सुनील महतो, मदनपुर मुखिया अरविंद राम,सरपंच नंदलाल राम, बीडीसी उपेंद्र यादव, पैक्स अध्यक्ष नंद किशोर चौधरी, किताब अंसारी, इब्राहिम मियां, लालमोहन गोंड, प्रदीप बिहारी समेत कई गण्यमान्य लोग शामिल हुए।

Recent Post