AMIT LEKH

Post: पटना : घर से युवक को अग़वा कर करा दिया विवाह

पटना : घर से युवक को अग़वा कर करा दिया विवाह

विशेष ब्यूरो बिहार दिवाकर पाण्डेय की रिपोर्ट : 

युवक को घर से जबरन उठा ले गये और करा दिया शादी, पुलिस ने किया बरामद

न्यूज डेस्क, राजधानी पटना

दिवाकर पाण्डेय

– अमिट लेख
पटना, (ए.एल.न्यूज़)। जिला में युवक की पकड़ौआ विवाह कराए जाने का मामला सामने आया है। मामला बाढ़ थाने से जुड़ा है। जहां बीती रात फोर व्हीलर से आए चार बदमाशों ने जबरन युवक को अपने साथ उठा लेकर गए और दूसरे गांव में ले जाकर उसकी शादी करा दी।

मामले में युवक की मां की शिकायत पर पुलिस टीम ने कार्रवाई करते हुए युवक को सकुशल बरामद कर लिया है और मामले में आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। पूरी घटना को लेकर बाढ़ पुलिस ने बताया कि बीती रात मोकामा के कन्हाईपुर की रहनेवाली उषा देवी ने थाने को बताया कि उनके बेटे को बाढ़ से कुछ लोग उठाकर ले गए हैं। जिसके बाद थाने की गठित टीम ने तत्काल कार्रवाई शुरू की। जिसमें युवक को अथमलगोला थाने के फुलेलपुर गांव से सकुशल बरामद किया गया है। पुलिस के सामने अपहृत युवक ने बताया कि फोर व्हीलर से कुछ लोग आए थे और मुझे हथियार के बल पर उठा ले गए थे। जहां उन लोगों ने मेरी जबरन शादी करा दी है। फिलहाल, युवक के बयान के आधार पर पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है।

Comments are closed.

Recent Post