AMIT LEKH

Post: आकाशीय बिजली की चपेट में आने से महिला गंभीर रूप से जख्मी, रेफर

आकाशीय बिजली की चपेट में आने से महिला गंभीर रूप से जख्मी, रेफर

जिला ब्यूरो संतोष कुमार की रिपोर्ट :

गुरुवार की संध्या करीब चार बजे घर के बगल खेत में घास काटने के दौरान मूसलाधार बारिश में घिर जाने के कारण आकाशीय बिजली की चपेट में आने से एक महिला बुरी तरह झुलस गई

न्यूज़ डेस्क, जिला सुपौल 

संतोष कुमार

– अमिट लेख

सुपौल, (ए.एल.न्यूज़)। जिले के त्रिवेणीगंज अनुमंडल क्षेत्र के औरलहा पंचायत परसाही गांव वार्ड नंबर आठ में गुरुवार की संध्या करीब चार बजे घर के बगल खेत में घास काटने के दौरान मूसलाधार बारिश में घिर जाने के कारण आकाशीय बिजली की चपेट में आने से एक महिला बुरी तरह झुलस गई परिजनों के द्वारा आनन-फानन में अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया जहां मौके पर तैनात डॉक्टर उमेश कुमार ने प्राथमिक उपचार कर स्थिति को गंभीर देखते हुए सदर अस्पताल सुपौल रेफर कर दिया। जख्मी की पहचान थाना क्षेत्र के पर सही वार्ड नंबर आठ निवासी भोला साह के चालीस वर्षीय पत्नी रेखा देवी के रूप में हुई।

परिजन के अनुसार महिला घर के नजदीक खेत में घास काटने को गई थी। बारिश होने लगी और तेज आवाज के साथ आकाशीय बिजली गिरा जिसकी चपेट में आकर बुरी तरह झुलस गई। डॉ. उमेश कुमार ने बताया आकाशीय बिजली की चपेट में आने से महिला की स्थिति गंभीर है। जिसे रेफर कर दिया गया।

Recent Post