AMIT LEKH

Post: दुर्घटना को आमंत्रण दे रहा सड़क पर बना रेनकट

दुर्घटना को आमंत्रण दे रहा सड़क पर बना रेनकट

जिला ब्यूरो संतोष कुमार सुपौल की रिपोर्ट :

मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत योगियाचाही से मचहा सीमा तक सड़क का निर्माण कार्य ग्रामीण कार्य विभाग प्रमंडल त्रिवेणीगंज द्वारा 3,66,24,238 लाख की राशि से बीते वर्ष 2019 में कराया गया था

न्यूज़ डेस्क, जिला सुपौल 

संतोष कुमार

– अमिट लेख

सुपौल, (ए.एल.न्यूज़)। जिले के त्रिवेणीगंज अनुमंडल क्षेत्र में मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत त्रिवेणीगंज प्रखंड के कुशहा पंचायत अंतर्गत योगियाचाही से छोटी नहर मचहा सीमा तक जाने वाली निर्मित सड़क पर मयुरवा गांव वार्ड नंबर चार के समीप रेनकट हो जाने से सड़क में आये दिन मौत को आमंत्रण दे रहा है। सड़क पर बने रेनकट सड़क को अपने आगोश में ले रहा है।

जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत योगियाचाही से मचहा सीमा तक सड़क का निर्माण कार्य ग्रामीण कार्य विभाग प्रमंडल त्रिवेणीगंज द्वारा 3,66,24,238 लाख की राशि से बीते वर्ष 2019 में कराया गया था। अब सड़क पर जगह- जगह रेनकट बन गया है। जिससे दुर्घटना का खतरा बढ़ता जा रहा है। मयूरवा निवासी समाजिक कार्यकर्ता भाई नीतीश कुमार ने कहा कि क्षेत्र में हो रहे मूसलाधार बारिश के कारण ग्रामीण क्षेत्र में मुख्यमंत्री ग्रामीण सड़क पर पानी बहाव के कारण सड़क के किनारे बड़ा गड्डा हो गया है। रात में एकाएक गड्ढे का पता नही चलने पर वाहन चालक गिर जाते है। अंधेरे में सड़क पर दुर्घटना की आशंका बनी हुई रहती है। हालांकि इस रास्ते से न जाने कितने बार अधिकारी व स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने आवागमन किया है और उनके नजर में यह गड्डा दिखा होगा। अगर सड़क का मरम्मत नही किया गया तो कभी भी बड़ी दुर्घटना घट सकती है। मयूरवा वार्ड नंबर चार के स्थानीय ग्रामीण विधीचन्द यादव,सुबोध राम,हरि यादव,प्रमोद यादव आदि का कहना है की गांव में दो-तीन स्कूल है। इसी सड़क से बच्चों का स्कूल आना व घर जाना होता है। लेकिन सड़क पर बने रेनकट से बच्चों को खतरा हो सकता है। रेनकट में बनी दरार बारिश होने से गंभीर रूप ले सकती है। लोगों का कहना है की सड़क पर बने रेनकट के कारण आये दिन दुर्घटना होती रहती है। ग्रामीणों ने रेनकट को भरने की मांग जिला प्रशासन से की है।

Recent Post