AMIT LEKH

Post: पैर से विकलांग व्यक्ति को नही मिल रहा न्याय

पैर से विकलांग व्यक्ति को नही मिल रहा न्याय

महराजगंज जिला ब्यूरो तैयब अली चिश्ती की रिपोर्ट :

साइबर ठगी करने वाले को बचा रहे थानाध्यक्ष घुघली : आहत दिव्यांग 

पीड़ित व्यक्ति न्याय के लिए दर्जनों बार घुघली थाना गया लेकिन थानाध्यक्ष द्वारा नही की जा रही कोई कार्यवाही

न्यूज़ डेस्क, जनपद महराजगंज 

तैयब अली चिश्ती

– अमिट लेख

महराजगंज, (ए.एल.न्यूज़)। थानाक्षेत्र के बारीगांव से दिव्यांग से साइबर ठगी करने का मामला सामने आया है।

फोटो : तैयब अली चिश्ती

पीड़ित व्यक्ति न्याय के लिए दर्जनों बार घुघली थाना गया लेकिन थानाध्यक्ष द्वारा नही की जा रही कोई कार्यवाही।

छाया : अमिट लेख

ऐसा आरोप पीड़ित व्यक्ति का है। आपको बता दें हरखी निवासी राजेश्वर सिंह ने पुलिस अधीक्षक को लिखित शिकायत पत्र दिया है उन्होंने बताया है कि सरकार द्वारा मुझे तीन माह पर तीन हजार रुपए का विकलांग पेंशन मिलता है। मेरा पेंशन आया था जिसकी जांच करने मै 17 मार्च 2023 को बारीगांव के एक ग्राहक सेवा केंद्र पर गया था जिसके संचालक ओंकारेश्वर मिश्रा हैं। उनके द्वारा मेरा अंगूठा लगवाया गया और 3030 रुपया निकाल लिए। उसके बाद उन्होंने कहा कि आपका पेंशन नही आया है फिर मैं पेंशन जांच कराने महराजगंज विकास भवन पहुंचा जहां कर्मचारियों ने मुझे बताया कि आपका पैसा खाते में चला गया है एक बार बैंक में जाकर खाता जांच करा लीजिए।

इतना सुनने के बाद मैं पुनः बैंक गया जहां पर मुझे पता चला कि पैसा आ चुका है और 17 मार्च 2023 को 3030 रुपए निकाल लिया गया है। पीड़ित व्यक्ति ने आगे कहा है कि जानकारी होने के बाद जब मैं ग्राहक सेवा केंद्र पर गया और उक्त बातें बताया तो संचालक ओंकारेश्वर मिश्रा मेरे ऊपर भड़क गए और मुझसे कहने लगे कि जाओ जो करना है कर लेना। ऐसे में पीड़ित व्यक्ति पहले तो स्थानीय थाने गया जहां पर दोनो पक्षों को बुलाकर कुछ रहनुमा किस्म के लोगों द्वारा विकलांग व्यक्ति के ऊपर दबाव बनवाकर बिना किसी निष्कर्ष के वापस भेज दिया गया। न्याय न मिलता देखा दिव्यांग व्यक्ति पुलिस अधीक्षक का दरवाजा खटखटाया इस बार पुलिस अधीक्षक ने कार्यवाही का आदेश दिए लेकिन अपने वर्दी के नशे में चूर घुघली थानाध्यक्ष योगेश कुमार सिंह ने कार्यवाही ना करने की मानो कसम खा ली हो। पीड़ित के अनुसार घुघली एसओ विकलांग व्यक्ति को धमकाकर भागा देते हैं न्याय के लिए दर बदर की ठोकर खा रहे दिव्यांग व्यक्ति ने पुनः पुलिस अधीक्षक सोमेंद्र मीना के पास गया है। वहीं सूत्रों की माने तो ग्राहक सेवा केंद्र संचालक ऐसे सैकड़ों असहायों का पैसा बिना बताए खाते से निकाल चुका है लेकिन गरीब होने के वजह से वह लोग शिकायत नहीं कर पाते हैं। और कोई शिकायत भी करता है तो घुघली एसओ द्वारा कोई कार्यवाही नहीं की जाती है उल्टा शिकायतकर्ता को ही डरा धमका कर भगा दिया जाता है। कार्यवाही नही होने की दशा में साइबर अपराधी का मनोबल बढ़ता चला जा रहा है।

Recent Post