AMIT LEKH

Post: उन्नाव बस हादसे में फेनहारा के एक ही परिवार के छह लोग शामिल

उन्नाव बस हादसे में फेनहारा के एक ही परिवार के छह लोग शामिल

विशेष ब्यूरो सुशांत सिंह की रिपोर्ट :

 

न्यूज़ डेस्क, जिला पूर्वी चम्पारण
सुशांत सिंह
– अमिट लेख
मोतिहारी, (ए.एल.न्यूज़)। यूपी के उन्नाव में हुए बस हादसे में 18 लोगों की मौत हुई है। हादसे में बिहार के भी 14 लोगों की मौत हुई है। मरने वालों में मोतिहारी के एक ही परिवार के 6 लोग शामिल हैं, जबकि 2 घायल हैं। सभी फेनहारा पूर्वी इलाके के रहने वाले हैं। ये लोग सबीर मास्टर के परिवार के थे।

सभी मेरठ में मजदूरी करते थे। सभी ने 9 जुलाई दोपहर करीब 1 बजे शिवहर से बस पकड़ी थी। बताया जा रहा है कि मरने वाले सभी लोग पहले ट्रेन से आने वाले थे, लेकिन टिकट नहीं मिला। इन लोगों ने बस पकड़ी और उन्नाव में आगरा-दिल्ली एक्सप्रेस वे पर हादसे के शिकार हो गए।

फेनहारा में फिलहाल गम का माहौल है : 

मृतकों की पहचान इलियास (35), उसकी पत्नी कमरूनेशा (30), अशफाक (45), उसकी पत्नी मुनचुन खातून (38), इनके दो बच्चे गुलनाज (13) और सोहेल (3) के तौर पर हुई है। अशफाक के दो बेटे दिलशाद और साहिल घायल हैं। इलियास और अशफाक सगे भाई थे।

नोट : प्रस्तुत तस्वीर फ़ाइल फोटो है।

Recent Post