



पुलिस ने दो बदमाश को किया गिरफ्तार, लोडेड देशी कट्टा और लोहे का फाइटर भी बरामद
प्रतिनिधि
– अमिट लेख
सुपौल, (विशेष)। पिपरा पुलिस को मिली बड़ी सफलता, थाना क्षेत्र में दो बदमाशो को पिपरा पुलिस ने गिरफ्तार किया है, जिसके पास से एक देशी कट्टा और एक लोहे का फाइटर बरामद किया गया है। दरअसल डीएसपी कुमार इंद्रप्रकाश ने पिपरा थाना परिसर में पीसी के जरिए इसकी जानकारी दी है। जिसमे कहा गया कि पुलिस अधीक्षक सुपौल के आदेश पर थाना क्षेत्र में वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया,पिपरा बाजार स्थित त्रिवेणीगंज रोड में चेकिंग के दौरान बाइक सवार युवक पुलिस को देख भागने की कोशिश कर रहे तो पुलिस अपनी तत्परता दिखाइ और युवक को पकड़ कर युवक की तलाशी ली गई उससे नाम पूछा गया तो उन्होंने अपना नाम मुकेश कुमार बताया। और शक के आधार पर उसका मोबाइल चेक किया तो देखा की उसके मोबाइल में एक वीडियो है। जिसमे युवक एक वीडियो में हथियार चला रहा था। पूछने पर उक्त युवक मुकेश कुमार ने बताया कि यह हथियार गांव के ही मिथुन कुमार का है। जिसके निशानदेही पर पुलिस ने छापेमारी कर मिथुन कुमार के घर से एक लोडेड देशी कट्टा, एक लोहे का फाइटर बरामद किया गया। और थाना में दोनो के ऊपर केस दर्ज किया गया जिसका थाना कांड संख्या 138 /23 दर्ज कर दोनो बदमाशो मुकेश कुमार और मिथुन कुमार को पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। गिरफ्तार बदमाशों में से एक पिपरा थाना क्षेत्र अंतर्गत गोरयारी वार्ड 9 निवासी मिथुन कुमार, दूसरा कालापट्टी वार्ड 11 निवासी मुकेश कुमार बताया गया है। वहीं छापेमारी दल में प0अ0नि0 कुमार सिंह, प0अ0नि0मुकेश कुमार सिंह,प0अ0नि0 प्रकाश रजक सहित सशस्त्र बल शामिल थे।