AMIT LEKH

Post: जमीनी विवाद में दो पक्षों में मारपीट,एक महिला जख्मी

जमीनी विवाद में दो पक्षों में मारपीट,एक महिला जख्मी

जिला ब्यूरो संतोष कुमार की रिपोर्ट :

घायल महिला कुकरधरी वार्ड नंबर दस निवासी सुबोध कुमार की पत्नी सविता देवी है

न्यूज़ डेस्क, जिला सुपौल 

संतोष कुमार

– अमिट लेख

सुपौल, (ए.एल.न्यूज़)। जिले के त्रिवेणीगंज अनुमंडल क्षेत्र के गुड़िया पंचायत अंतर्गत कुकरधरी वार्ड नंबर दस में शनिवार को जमीन विवाद में को लेकर दो पक्षों के बीच हुई मारपीट की घटना में एक सैंतीस बर्षीय महिला गंभीर रूप से घायल हो गई।

घायल महिला कुकरधरी वार्ड नंबर दस निवासी सुबोध कुमार की पत्नी सविता देवी है। मिली जानकारी के अनुसार महिला का जैठ सुबोध यादव सहित आधा दर्जन से अधिक परिजनों के साथ आवासीय जमीन की विवाद में कहासुनी के दौरान लाठी – डंडे से बेहरमी से मारपीट कर घायल कर दिया। घायल महिला को इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया है। ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक डॉ. श्रवण कुमार ने बताया कि महिला की लाठी-डंडे से बेहरमी से पिटाई की गई है। सिर,हाथ,पैर आदि में गंभीर चोटें लगी है। प्राथमिक उपचार किया जा रहा है।

Recent Post