विशेष ब्यूरो बिहार दिवाकर पाण्डेय की रिपोर्ट :
फतुहा थाना क्षेत्र से बड़ी खबर सामने आई है, जहां एक युवक को बीती रात गोली मार देने की बात सामने आई है
न्यूज डेस्क, राजधानी पटना
दिवाकर पाण्डेय
– अमिट लेख
पटना, (ए.एल.न्यूज़)। जिला के फतुहा थाना क्षेत्र से बड़ी खबर सामने आई है, जहां एक युवक को बीती रात गोली मार देने की बात सामने आई है। जिसके बाद युवक की मौत पीएमसीएच में इलाज़ के दौरान हो गयी। बताया जा रहा है कि युवक की बहन की आज बारात आनेवाली थी। उससे पहले ही परिवार पर यह दुखों का पहाड़ टूट पड़ा। दरअसल यह पूरा मामला फतुहा थाना क्षेत्र के सुल्तानपुर गांव का है, जहां सूरज महतो के 18 वर्षीय पुत्र रंजन कुमार को गांव से महज 100 मीटर के दूरी पर गोली लग जाने से अफरा-तफरी मच गया। जानकारी के मुताबिक मृतक रंजन के चचेरी बहन की आज (शनिवार) को बरात आनी थी, जिसे लेकर परिवार के सदस्य जुटे हुए थे। इस बीच रंजन अपने संबंधियों के साथ पार्टी के उद्देश्य से गांव से महज कुछ दूरी पर पुलिया के मुहाने पर जुटे थे। जहां किसी बात को लेकर विवाद शुरू हो गया। जिसके बाद रंजन को गोली मारे जाने की खबर सामने आई। हालांकि विवाद किस बात पर यह स्पष्ट नहीं हो सका है। गोली लगने से बुरी तरह से घायल रंजन को बेहतर इलाज के लिए पीएमसीएच ले जाया गया, जहां, इलाज के दौरान रंजन की मौत हो गई।
जिसके बाद परिवार वालो में कोहराम मच गया,वही आनन-फानन में मृतक के चचेरी बहन की शादी अहले सुबह बारात बुला कर मंदिर में विधिवत विवाह रस्म को पूरा कर लिया गया।फतुहा एसडीपीओ निखिल कुमार ने बताया कि इस घटना को लेकर जांच की जा रही है, लेकिन अभी तक परिवार वालो की तरफ से किसी प्रकार का ना तो अभी तक बयान आया है और न ही कोई आवेदन । लेकिन पुलिस की टीम हर पहलू पर काम कर रही है ।