विशेष ब्यूरो बिहार दिवाकर पाण्डेय की रिपोर्ट :
भोपतपुर थाना क्षेत्र वार्ड-8 तिजोरारागढ़ में पानी भरे गड्ढे में नहाने के दौरान तीन बच्चे डूब गए
न्यूज डेस्क, जिला पूर्वी चम्पारण
दिवाकर पाण्डेय
– अमिट लेख
मोतिहारी, (ए.एल.न्यूज़)। पूर्वी चम्पारण जिला के भोपतपुर थाना क्षेत्र वार्ड-8 तिजोरारागढ़ में पानी भरे गड्ढे में नहाने के दौरान तीन बच्चे डूब गए। उनमें से दो बच्चों की मौत हो गई। जबकि एक की स्थिति गंभीर है, जिसका स्थानीय स्तर पर इलाज चल रहा है। मृतकों में दिवाकर राम का 14 साल का बेटा राहुल कुमार और दिनेश राम की सात वर्षीय बेटी गुड्डी कुमारी का नाम शामिल है। वहीं, दिवाकर राम की 10 वर्षीय बेटी रूपा कुमारी की स्थिति गंभीर बनी हुई है।
मौके पर पहुंचे भोपतपुर के एसआई रामेश्वर भंडारी ने मामले की जांच करते हुए शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है। जानकारी के मुताबिक, रेलवे के निर्माण कार्य के दौरान खोदे गए गड्ढे में पानी भरा हुआ था, जिसमें नहाने गए तीनों बच्चे डूब गए। पास में धान रोप रहे लोगों ने तीनों बच्चों को काफी जद्दो-जहद के बाद बाहर निकाला।
इस घटना के बाद पूरे गांव में चीख-पुकार मच गई। गौरतलब है कि चंपारण क्षेत्र में इस वक्त नेपाल में हो रही बरसात से बाढ़ के हालात बने हुए हैं, जहां छोटे-छोटे बच्चों के खेलने के दौरान डूबने के खबर आ रही है। इसको लेकर प्रशासन ने आम लोगों को जागरूक करते हुए सचेत किया है कि सभी लोग अपने बच्चों को तालाब और नदी के आसपास वाले क्षेत्रों में न जाने दें।