AMIT LEKH

Post: रालोजपा ने खटखटाया हाई कोर्ट का दरवाजा

रालोजपा ने खटखटाया हाई कोर्ट का दरवाजा

विशेष ब्यूरो बिहार दिवाकर पाण्डेय की रिपोर्ट :

दफ्तर छिन जाने से पार्टी नाराज, चिराग पासवान पर सीधा हमला

न्यूज डेस्क, राजधानी पटना

दिवाकर पाण्डेय

– अमिट लेख
पटना, (ए.एल.न्यूज़)। पार्टी दफ्तर छिन जाने के बाद अब पशुपति कुमार पारस की राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी ने बड़ा फैसला लिया है और पटना हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। इस मामले को लेकर पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं में काफी गुस्सा देखने को मिला। पार्टी दफ्तर छिन जाने के बाद रालोजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता श्रवण कुशवाहा ने प्रेस कांफ्रेंस की और कहा कि हमने भवन निर्माण विभाग से भी गुजारिश की थी कि उनका कार्यालय भवन उनके पास ही रहने दिया जाए लेकिन विभाग ने चिराग पासवान की पार्टी LJP (R) को आवंटित कर दी लिहाजा भवन निर्माण विभाग के फैसले के विरोध में हमने पटना हाईकोर्ट में याचिका दायर की है।

मीडिया ये मुखातिब होते हुए रालोजपा के प्रवक्ता ने एक और बड़ी घोषणा की कि आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर उनकी पार्टी बिहार की सभी 243 सीटों पर तैयारी करेगी। उन्होंने चिराग पासवान का नाम लिए बगैर कहा कि वे समय-समय पर अपने राम बदलते रहते हैं। कभी पीएम मोदी उनके राम थे लेकिन आज मुख्यमंत्री नीतीश उनके राम बन गये हैं। गौरतलब है कि हाल ही में भवन निर्माण विभाग ने पशुपति कुमार पारस की रालोजपा को दफ्तर खाली करने का नोटिस दिया है और कार्यालय चिराग पासवान की पार्टी लोजपा (रामविलास) को आवंटित कर दिया गया है। इस मामले पर रालोजपा के प्रवक्ता ने कई गंभीर आरोप लगाए और कहा कि भवन निर्माण विभाग के मंत्री की नींद अचानक टूटी है जबकि हम 2 साल से किराया भुगतान के लिए विभाग के पास आवेदन दे रहे हैं लेकिन अब कहा जा रहा है कि पार्टी ने किराया का भुगतान नहीं किया है। यह सरासर गलत है। उन्होंने कहा कि मामला न्यायालय में लंबित है और न्यायालय ही फैसला करेगा। वहीं, चिराग पासवान पर हमला बोलते हुए श्रवण अग्रवाल ने कहा कि कल तक नीतीश कुमार को जेल भेजने की बात कहने वाले चिराग बार-बार अपना राम बदलते रहते हैं। कल तक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उनके राम थे, अब नीतीश कुमार उनके राम हो गए हैं। हो सकता है कि 2025 चुनाव आते-आते वह लालू प्रसाद यादव को अपना राम बना लें।

Recent Post