AMIT LEKH

Post: फरसाटांडी नेपाल में कमाने गए मजदूर की संदिग्ध अवस्था मे मिला शव

फरसाटांडी नेपाल में कमाने गए मजदूर की संदिग्ध अवस्था मे मिला शव

जिला ब्यूरो नसीम खान “क्या” की रिपोर्ट :

मृतक की पहचान उसके परिजनों ने शम्भू मुसहर के रूप में की है

बताया जा रहा है कि मृतक की मौत अत्यधिक शराब का सेवन करने से उसकी मौत हुई है

न्यूज़ डेस्क, बगहा पुलिस जिला 

नसीम खान “क्या”

– अमिट लेख

बगहा, (ए.एल.न्यूज़)। बिहार से नेपाल में धान रोपनी को गए एक मजदूर का शव नेपाल के फरसाटांडी साइफन के पास संदिग्ध अवस्था मे मिला है। नेपाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए नवलपरासी अस्पताल भेज दिया है। नेपाल सूत्रों की माने तो मृतक नेपाल से मजदूरी कर वापस रामनगर अपने गांव जा रहा था। मृतक की पहचान उसके परिजनों ने शम्भू मुसहर के रूप में की है। विदित हो कि बिहार के पश्चिम चंपारण के रामनगर, लौरिया, बगहा, हरनाटांड, नरकटियागंज आदि जगहों से नेपाल में मजदूरी करने जाते हैं। बताया जा रहा है कि मृतक की मौत अत्यधिक शराब का सेवन करने से उसकी मौत हुई है। घटनास्थल इंडो नेपाल सीमा गंडक बराज 36 नम्बर से करीब 5 सौ मीटर की दूरी पर है।

Recent Post