AMIT LEKH

Post: करहिया बसौली मुख्य मार्ग पानी के तेज बहाव में 10 फिट बहा लोगों की बढ़ी परेशानी

करहिया बसौली मुख्य मार्ग पानी के तेज बहाव में 10 फिट बहा लोगों की बढ़ी परेशानी

जिला ब्यूरो नसीम खान “क्या” की रिपोर्ट :

दो साल पहले इसी तरह की तेज बारिश में इसी स्थान पर तकरीबन 40-50 फीट तक सड़क ध्वस्त हुआ था

न्यूज़ डेस्क, बगहा पुलिस जिला 

नसीम खान “क्या”

– अमिट लेख

बगहा, (ए.एल.न्यूज़)। भितहां प्रखंड के सेमरवारी पंचायत अंतर्गत करहिया-बसौली मुख्य मार्ग भी नहर के पानी के तेज बहाव के कारण बह गया है।
दरअसल यह सड़क नदी थाना अंतर्गत नैनाहा ढाला से लेकर करहिया बसौली तक जाती है। ग्रामीणों के मुताबिक तकरीबन 10 फिट तक की सड़क भर – भराकर पानी की तेज धार में गिर पड़ा और पानी के बहाव में बह गया।

जिससे गांव के लोगों को आवाजाही करने में परेशानी हो रही है। पंचायत के मुखिया रामाधार यादव ने बताया कि यह सड़क नैनहा ढाला से होकर पंचायत के वार्ड नंबर दो और तीन को जोड़ने वाला मुख्य मार्ग है जो टूट चुका है। दो साल पहले इसी तरह की तेज बारिश में इसी स्थान पर तकरीबन 40-50 फीट तक सड़क ध्वस्त हुआ था। जिसके बाद सड़क का मरम्मती कार्य किया गया था। उस समय ग्रामीणों की मांग पर विभागीय एसडीओ द्वारा उक्त स्थान पर पुलिया निर्माण का आश्वासन तो दिया गया लेकिन इस दिशा में आगे कोई कार्य नहीं किया गया।

Comments are closed.

Recent Post