AMIT LEKH

Post: वीटीआर के रिहायशी कॉलोनियों में भालू के चहलकदमी से लोग परेशान

वीटीआर के रिहायशी कॉलोनियों में भालू के चहलकदमी से लोग परेशान

जिला ब्यूरो नसीम खान “क्या” की रिपोर्ट :

कॉलोनियों में आम के पेड़ों की तादाद बहुत ज्यादा है, जिसे खाने की फिराक में ये भालू बेधड़क कॉलोनियों में घूमते रहते है

न्यूज़ डेस्क, बगहा पुलिस जिला 

नसीम खान “क्या”

– अमिट लेख

बगहा, (ए.एल.न्यूज़)। वाल्मीकिनगर स्थित रिहायशी कॉलोनियों के निवासी इन दिनों जंगली हिंसक जीवों से खासे परेशान हो चले हैं। दिन हो या रात का प्रहर जिधर देखो जंगली जीव खुले में विचरण करते दिख जाएंगे। ऐसे में गत रात्रि जलसंसाधन विभाग के ई टाइप कॉलोनी में रात के करीब 9 बज रहे थे तभी लोगों के चिल्लाने की आवाजें आने लगी लोग बाग घर से बाहर निकल के देखा तो सड़क पर भालू जंगल के तरफ भागा जा रहा है और कुछ लोग उसके पीछे पड़े उसे भगा रहे हैं। बतादें की भालू सर्वाहारी जीव होता है और इसका मधु, चींटी, और आम पसन्दीदा भोजन है। इनदिनों आम का सीजन चल रहा है।

कॉलोनियों में आम के पेड़ों की तादाद बहुत ज्यादा है। जिसे खाने की फिराक में ये भालू बेधड़क कॉलोनियों में घूमते रहते है। पर्यटन स्थल इको पार्क,जी टाइप,एनपीसीसी,टीना सेड ऊपरी शिविर 3 नम्बर पहाड़,हाई स्कूल के आसपास आदि जगहों पर खुले में घूमते हुए देखे जा सकते हैं।हालांकि अभी तक इससे इस क्षेत्र के वसिंदों को कोई हानी या नुकसान इनके द्वारा नहीं पहुंचाई गई है। रेंजर राजकुमार पासवान ने बताया कि यह क्षेत्र इन्ही जीवों के अधिवास के लिए है। इन्हें भोजन प्रचुरता में उपलब्ध होता है। इधर बारिश की वजह से सूखे, ऊंचे और भोजन की तलाश में ये जीव रिहायशी इलाके की तरफ चले आ रहे हैं। इन्हें देखे तो वन विभाग को सूचित करें और सतर्क रहें।

Comments are closed.

Recent Post