AMIT LEKH

Post: गंडक बराज फाटक में लगे दो शवों को नेपाल पुलिस बाहर निकालने की प्रक्रिया में लगी

गंडक बराज फाटक में लगे दो शवों को नेपाल पुलिस बाहर निकालने की प्रक्रिया में लगी

जिला ब्यूरो नसीम खान “क्या” की रिपोर्ट :

 

न्यूज़ डेस्क, बगहा पुलिस जिला 

नसीम खान “क्या”

– अमिट लेख

बगहा, (ए.एल.न्यूज़)। गंडक बराज के पूर्वी नहर गेट में दो शव नदी के रास्ते आकर लगी है जिसे नेपाल पुलिस अपने कब्जे में लेकर नवलपरासी अस्पताल पोस्टमार्टम हेतु भेजने की कोशिश कर रही है।

फोटो : नसीम खान “क्या”

बतादें की तीन दिन पूर्व त्रिशूली के पास बस दुर्घटना हुई थी सम्भवतः दोनों शव उसी घटना से सम्बंधित हो। नेपाल एपीएफ के एसआई महेश राय माझी ने बताया कि शव नेपाल के नारायणी नदी से बहते हुए गंडक बराज के फाटक 2 और 4 नम्बर में आकर लगी है। जिसे निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेजने की प्रक्रिया की जा रही है।

उन्होंने बताया कि यह शव नेपाल बस दुर्घटना से सम्बंधित हो सकता है और नहीं भी क्योंकि शव से दुर्गंध आ रही है। बहरहाल शव को गंडक फाटक से बाहर निकालने के लिए नेपाल पुलिस के जवान कोशिश में लगे हुए हैं।

Recent Post