AMIT LEKH

Post: प्रसव के दौरान जच्चा बच्चा की हुई मौत

प्रसव के दौरान जच्चा बच्चा की हुई मौत

बेतिया से उप संपादक मोहन सिंह की रिपोर्ट :

यह मामला नगर के नाजनी चौक स्थित एक क्लीनिक का बताया जाता है

घंटों परिजनों ने जमकर कांटा बवाल, पुलिस बनी रही तमाशबिन

संपादकीय डेस्क, जिला पश्चिम चम्पारण 

मोहन सिंह

– अमिट लेख

बेतिया, (ए.एल.न्यूज़)। मौत के सौदागरों ने एक और महिला की प्रसव के दौरान ले ली है जान। जिस पर महिला के परिजनों ने जमकर घंटों बवाल काटा।

फोटो : मोहन सिंह

सूचना पाकर घटना स्थल पर नगर पुलिस दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर मामले को शांत करने में लगी रही और तमाशबिन बनी रही। इस दौरान करीब 3 घंटे तक क्लीनिक में मृत महिला का शव पड़ा रहा। लेकिन स्वास्थ्य विभाग का कोई भी पदाधिकारी मौका ए वारदात पर नहीं पहुंच सका। यह मामला नगर के नाजनी चौक स्थित एक क्लीनिक का बताया जाता है। ज्ञात हो कि नगर थाना के बसवरिया धुनिया पट्टी निवासी अब्दुल हक की 40 वर्षीय पत्नी सबया खातून स को प्रसव पीड़ा के बाद एक निजी क्लीनिक में प्रसव के लिए भर्ती कराया। जहां पर डॉक्टर का बाहर तो बोर्ड है लेकिन अंदर नर्स एवं दाई ही काम करती है। जिसका नाम शलमा बताया जाता है, उसी ने भर्ती कर इलाज करना शुरू किया। जिससे बीच में ही जच्चा बच्चा की मौत हो गई।

इस पर परिजन हंगामा करने लगे जिससे क्लिनिक संचालक और दाई क्लीनिक छोड़कर फरार हो गए। देखते ही देखते क्लीनिक पुलिस छावनी में तब्दील हो गई मामला को स्थानीय पुलिस ने शांत कराया। बताते चलें कि नजनीन चौक स्थित करीब आधा दर्जन अवैध एवं फर्जी क्लीनिक चलाये जा रहे हैं। वैसे तो जिला मुख्यालय बेतिया में ऐसे करीब तीन दर्जन से अधिक अवैध्य एवं फर्जी क्लीनिक बेरोक टोक चलाए जा रहे हैं।

Recent Post