



जिला ब्यूरो संतोष कुमार की रिपोर्ट :
दुकानदार ने लगाया पुलिस पर मारपीट व गाली गलौज का आरोप
न्यूज़ डेस्क, जिला सुपौल
संतोष कुमार
– अमिट लेख
सुपौल, (ए.एल.न्यूज़)। जिले के त्रिवेणीगंज नगर परिषद क्षेत्र के डपरखा चौक कोशी कलोनी के समीप
रविवार की संध्या में छापामारी करने पहुंचीं मद्य निषेध व उत्पाद विभाग की पुलिस टीम और स्थानीय लोगों के बीच हाथापाई की घटना हुई है।
मद्य निषेध व उत्पाद विभाग की पुलिस टीम की कार्यशैली पर सवाल खड़ा हो गया है दरअसल मद्य निषेध व उत्पाद थाना त्रिवेणीगंज में पदस्थापित सहायक अवर निरीक्षक समशाद आलम के नेतृत्व में उत्पाद पुलिस द्वारा थाना क्षेत्र के डपरखा कोशी कलोनी चौक स्थित एक पान दुकान पर छापामारी की गई। छापामारी में कुछ आपत्तिजनक सामान नहीं मिलने के बाद भी पान दुकानदार को जबरदस्ती टीम गिरफ्तार कर अपने साथ ले जाने लगी उसी दौरान उत्पाद पुलिस टीम को लोगों के विरोध का सामना करना पड़ा। लोगों ने उत्पाद पुलिस टीम की गिप्त से जबरन दुकानदार को छुड़ा लिया गया। इस दौरान लोगों और उत्पाद पुलिस टीम के बीच जमकर कर हाथापाई हो गई। उत्पाद पुलिस टीम पीड़ित को छोड़ वहां से चले गए। जिसका घटना को लेकर पीड़ित पान दुकानदार रमेश कुमार ने बताया कि अचानक त्रिवेणीगंज उत्पाद पुलिस टीम मेरे दुकान पर पहुंची और कहने लगे कि आप कोरेक्स कफ सीरप बेचते हैं इस पर हमने कहा कि ऐसा नहीं है आप मेरे दुकान को चेक कर लीजिए जिसके बाद पुलिस द्वारा दुकान की चेक की गई तो दुकान से किसी प्रकार का कोई नशीली पदार्थ बरामद नहीं हुआ इसके बाबजूद जबरदस्ती पुलिस टीम दस हज़ार रूपए की मांग करने लगा रुपया नहीं देने पर जबरन गाड़ी पर बैठाकर ले जाने लगे उसके बाद स्थानीय लोगों ने इसका विरोध किया और मुझे छुड़ाया। इस दौरान उत्पाद पुलिस द्वारा मेरे साथ मारपीट और गाली गलौज भी की गई। पीड़ित ने कहा कि छापामारी करने पहुंची पुलिस टीम हमसे बार बार रूपये की मांग कर रहे हैं। इससे पहले भी कई बार मेरे दुकान पर छापामारी की गई है। नहीं कुछ मिलने के बाद भी पुलिस जबरन हमसे रूपये की मांग करते हैं वहीं पूछने पर त्रिवेणीगंज मद्य निषेद थानाध्यक्ष विष्णुदेव यादव ने जानकारी देते हुए बताया कि हम सुपौल में कुछ कागजी काम के सिलसिले में बताया कि मामला यह था कि सूचना मिली थी कि वहां कोडीन कफ सीरप बेचता हैं लेकिन नहीं मिला।घटना की पूरी जानकारी ले रहे है। फिर से एक बार पुलिस की कार्यशैली पर बड़ा सवाल खड़ा हो गया है
और लोगों में तरह तरह की चर्चाएं होने लगी है।