जगदीशपुर बिहिया रोड स्थित तीन मूर्तियां के समीप बस और पिकअप में हुई भिड़ंत
13 से 14 व्यक्ति हुए घायल ,चार की हालत अत्यंत गंभीर
अरुण कुमार ओझा
– अमिट लेख
जगदीशपुर/आरा। आपको बता दें कि जगदीशपुर से बिहिया जाने वाली मुख्य सड़क पर तीन मूर्तियां के समीप बस एवं पिकअप में जोरदार भिड़ंत हो गई।
आलम यह रहा कि पिकअप के पड़खच्चे निकल गये और बस पलट गई। जिसमें 13 से 14 लोग घायल बताए जा रहे हैं। स्थानीय लोगों ने 112 नंबर डायल किया
तो थानाध्यक्ष रामविलास पासवान दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और सभी को अनुमंडल अस्पताल दुलौर ले जाया गया। जहां से उन्हें आरा रेफर कर दिया गया। इस दुर्घटना के शिकार चार लोगों की हालत अत्यंत नाजुक बताई जा रही है।