AMIT LEKH

Post: धान रोपनी के दौरान मोटर के नंगे तार की चपेट में आने से महिला जख्मी

धान रोपनी के दौरान मोटर के नंगे तार की चपेट में आने से महिला जख्मी

जिला ब्यूरो संतोष कुमार की रिपोर्ट :

मो. ताहिर की सैंतालीस बर्षीय पत्नी तेरुन खातून खेत में धान रोप रही थी इसी दौरान पानी पटवन के लिए संचालित मोटर तार के सम्पर्क में आ गई

न्यूज़ डेस्क, जिला सुपौल 

संतोष कुमार

– अमिट लेख

सुपौल, (ए.एल.न्यूज़)। जिले के त्रिवेणीगंज अनुमंडल क्षेत्र के मटकुरिया वार्ड नंबर में रविवार को खेत में धान रोप रही महिला अचानक मोटर की नंगे तार की चपेट में आकर जख्मी हो गई। घटना के संबंध में प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के मटकुरिया वार्ड नंबर छ: निवासी मो. ताहिर की सैंतालीस बर्षीय पत्नी तेरुन खातून खेत में धान रोप रही थी इसी दौरान पानी पटवन के लिए संचालित मोटर तार के सम्पर्क में आ गई।

जिससे वह बुरी तरह ज़ख़्मी हो गई। बाद में उसे इलाज के लिए परिजनों के द्वारा अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया। मौके पर तैनात डॉक्टर सरवन कुमार के देखरेख में प्राथमिक उपचार किया जा रहा है और बताया की जख्मी की स्थिति खतरे से बाहर बताई जा रही है।

Recent Post