जिला ब्यूरो संतोष कुमार की रिपोर्ट :
बभनगामा वार्ड नंबर ग्यारह में घर का सेंधमारी कर गृहस्वामी को बंधक बना लूट की घटना को अंजाम देने का मामला सामने आया है
न्यूज़ डेस्क, जिला सुपौल
संतोष कुमार
– अमिट लेख
सुपौल, (ए. एल. न्यूज़)। जिले के त्रिवेणीगंज नगर परिषद क्षेत्र के बभनगामा वार्ड नंबर ग्यारह में घर का सेंधमारी कर गृहस्वामी को बंधक बना लूट की घटना को अंजाम देने का मामला सामने आया है। घटना बीती रात की बतायी जा रही है।
जानकारी के मुताबिक, घर में घुसते ही अज्ञात बदमाशों ने सबसे पहले गृहस्वामी सहित पूरे परिवार को बंधक बना लिया। बल्कि छोटे बच्चें को भी बांध दिया। जब गृहस्वामी ने विरोध करना शुरू किया तो अज्ञात अपराधियों ने परिवार के सदस्यों के साथ मारपीट करने की धमकी दी। जिसके डरकर गृहस्वामी ने विरोध करना बंद कर दिया। घटना के समय आंगन के घर में रमेश भगत की पत्नी व एक बच्चा के साथ सोई हुई थी।अपराधियों ने सभी को कब्जे में लेकर धमकाते हुए चाभी छिनकर उनकी नजरों के सामने बक्शा से सभी बहुमूल्य सामानों की चोरी करते रहे। घर में रखा एक भरी स्वर्ण आभूषण, पच्चीस भरी चांदी की पायल,चैन आदि मूल्य करीब नब्बे हजार रुपये व सात हजार नगद ले लिया। पीड़ित गृहस्वामी ने बताया कि चोरों ने जाते समय घर के गेट को बंद कर दिया। गृहस्वामी किसी तरह में घर का गेट खोलकर पूरी घटना की जानकारी ग्रामीणों को दी। घटना के बाद पूरा परिवार सहमा हुआ है। उनके चेहरे पर डर स्पष्ट झलक रहा था। पीड़ित गृहस्वामी ने थाने में लिखित आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है।इधर पुलिस घटना की छानबीन में जुट गई है।