AMIT LEKH

Post: मुहर्रम अखाड़ो की ड्रोन से होगी निगरानी, डीजे बजाने पर होगी कार्यवाई

मुहर्रम अखाड़ो की ड्रोन से होगी निगरानी, डीजे बजाने पर होगी कार्यवाई

विशेष ब्यूरो बिहार दिवाकर पाण्डेय की रिपोर्ट :

न्यूज डेस्क, राजधानी पटना

दिवाकर पाण्डेय

– अमिट लेख
पटना, (ए.एल.न्यूज़)। मुहर्रम में विधि व्यवस्था और शांति बनाए रखने को लेकर गुलजारबाग स्टेडियम के सभागार में बैठक हुई। अध्यक्षता एसडीओ गुंजन सिंह व एएसपी शरथ आरएस ने की। जबकि संचालन डीएसपी डॉ. गौरव कुमार ने किया।

बैठक को संबोधित करते हुए एसडीओ ने सभी लाइसेंसी अखाड़ा के खलीफा को लाइसेंस में दिये गए रूट और समय का अनुपालन करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि सभी अखाड़ों की विडियोग्राफी करायी जाएगी। साथ में ड्रोन द्वारा निगरानी भी की जाएगी। अखाड़ा में अस्त्र-शस्त्र के प्रदर्शन एवं साथ में रखने पर पाबंदी रहेगी। डीजे बजानेवालों पर कानूनी कारवाई की जाएगी। बैठक में बांकीपुर अंचल के कार्यपालक पदाधिकारी ने आश्वासन दिया की पत्थर के मस्जिद से लेकर दरगाह करबला तक टूटे-फूटे सड़क को अस्थायी तौर पर मरम्मत करा दिया जाएगा। एएसपी ने कहा कि पहलाम होने वाले रूट में भीड़-भाड़ को देखते हुए 17 एवं 18 जूलाई को छोटे एवं बड़े वाहनों का परिचालन बंद रहेगा। दरगाह शाह आरंजा के मैदान में लगने वाले मेले में महिला एवं पुलिस बल की चौकसी रहेगी। अखाड़ा में अश्लील गाना बजाने एवं भड़काऊ नारा लगाने पर रोक रहेगी। बैठक में पार्षद बैजू लाल दास, गणेश कुमार, वशी अख्तर, मो जावेद, हिदायत अहमद, संजय अलबेला, अंजुम आलम, कलीम इमाम, शाहीद अंसारी, बाबू भाई, अली ईमाम, मिथलेश शर्मा शामिल थे।

Recent Post