विशेष ब्यूरो सुशांत सिंह की रिपोर्ट :
खिलाड़ियों को किसी तरह की परेशानी नहीं होगी, स्टेडियम में तीन बैडमिंटन व एक कबड्डी कोर्ट होगा
न्यूज़ डेस्क, जिला पूर्वी चम्पारण
सुशांत सिंह
– अमिट लेख
मोतिहारी, (ए.एल.न्यूज़)। जिला स्कूल के प्रांगणन में बन रहे मल्टी स्पोर्ट्स इंडोर स्टेडियम आधुनिक संसाधनों से लैस होगा। खिलाड़ियों को किसी तरह की परेशानी नहीं होगी। स्टेडियम में तीन बैडमिंटन व एक कबड्डी कोर्ट होगा।
साथ ही महिला व पुरुष खिलाड़ियों के लिए अलग अलग चेंजिंग रूम की व्यवस्था रहेगी। उक्त बातें डीएम सौरभ जोरवाल ने स्टेडियम के निरीक्षण के दौरान कही। यह स्टेडियम बिहार राज्य भवन निर्माण निगम के द्वारा बनाया जा रहा है। निरीक्षण के समय मौजूद भवन निर्माण के उप महाप्रबंधक आशुतोष ने बताया कि 2.03 करोड़ की लागत से यह स्टेडियम बन रहा है। निर्माण एजेंसी के द्वारा बताया गया कि बिजली उपकरण शीघ्र स्टेडियम को पूर्ण रूप से तैयार कर लिया जाएगा। इस पर डीएम ने अगस्त माह तक हर हाल में तैयार कर लेने का निर्देश दिया। मौके पर उपविकास आयुक्त के अलावा जिला खेल पदाधिकारी सह वरीय उप समाहर्ता अमरेश कुमार भी उपस्थित थे।